The Lallantop

सैफ अली खान की वजह से अक्षय कुमार की 'हेरा फेरी 3' फिर से अटक गई!

डायरेक्टर प्रियदर्शन ने सैफ अली खान और अक्षय कुमार के साथ 'हैवान' फिल्म अनाउंस कर दी है. लोग अब 'हेरा फेरी 3' के लिए परेशान हैं.

Advertisement
post-main-image
'हेरा फेरी 3' को लेकर बीते कई दिनों से विवाद चल रहा है.

डायरेक्टर Priyadarshan ने अगली फिल्म Haiwaan की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. उन्होंने बताया कि 'हैवान' में Akshay Kumar और Saif Ali Khan  होंगे. उन्होंने दोनों स्टार्स की इंस्टा पर तस्वीर शेयर करके 'हैवान' की बात बताई. मगर इसी अनाउंसमेंट के बाद से लोग Hera Pheri 3 के भविष्य पर एक बार फिर सवाल उठाने लगे हैं. लोगों का कहना है कि 'हेरा फेरी 3' एक बार फिर लटक गई है.

Advertisement

दरअसल, कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार ने अनाउंस किया था कि वो 'हेरा फेरी 3' बनाने जा रहे हैं. जिसे प्रियदर्शन ही डायरेक्ट करेंगें. इस फिल्म में उनके अलावा परेश रावल और सुनील शेट्टी भी होंगे. मगर फिर परेश ने खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया. मेकर्स को साइनिंग अमाउंट लौटा दिया.

अक्षय की कंपनी ने परेश पर करोड़ों का केस किया. लीगल रास्ते से जाकर उन्हें फिल्म में वापिस लाने की कोशिश की. मगर बात नहीं बनी. फिर डायरेक्टर प्रियदर्शन ने भी परेश के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने को गलत बताया. उन्होंने परेश पर अपना गुस्सा भी निकाला. तमाम तरह की रिपोर्ट्स आईं कि क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से परेश ने फिल्म छोड़ी. फाइनली, महीनों तक चले इस बैटल के बाद परेश फिल्म से वापिस जुड़ गए.

Advertisement

अब फैन्स खुश थे कि किसी भी और दूसरे प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले अक्षय-प्रियदर्शन, 'हेरा फेरी 3' पर काम चालू करेंगे. पहले ही ये फिल्म कई कारणों से लटकती आई है. इसलिए जनता को उम्मीद थी कि अब जल्द से जल्द 'हेरा फेरी 3' पर काम शुरू हो जाएगा. मगर प्रियदर्शन के 'हैवान' अनाउंस करने के बाद 'हेरा फेरी 3' एक बार फिर से अधर में लटकी हुई नज़र आ रही है. लोग प्रियदर्शन के इंस्टा पोस्ट पर 'हेरा फेरी 3' को पहले बनाने की बातें कर रहे हैं.

हालांकि, बहुत से लोग खुश भी हैं कि 'हैवान' में पूरे 17 साल बाद अक्षय और सैफ एक-दूसरे के साथ काम करने जा रहे हैं. दोनों पिछली बार साथ में 2008 में आई 'टशन' में साथ दिखे थे. हैवान की बात करें तो ये प्रियदर्शन की ही मलयालम फिल्म Oppam का हिंदी रीमेक होगी. जिसमें सैफ और अक्षय दोनों के ही हटकर रोल्स होंगे. सबकुछ ठीक रहा तो अगस्त 2026 में ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ की जाएगी.  

वीडियो: अक्षय कुमार की 'हेरा फेरी 3' के बाद 'वेलकम 3' पर भी खतरा मंडरा रहा है

Advertisement

Advertisement