The Lallantop

हिंदी v/s मराठी विवाद पर बोले आशुतोष राणा, 'भाषा संवाद का विषय, विवाद का नहीं'

आशुतोष राणा का ये बयान सुनकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

Advertisement
post-main-image
आशुतोष राणा के जवाब को सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है.

बीते कई महीनों से महाराष्ट्र में भाषा को लेकर विवाद चल रहा है. राज और उद्धव ठाकरे के एक मंच पर आने के बाद से ये विवाद हिंदी वर्सेज मराठी भाषा का विवाद बन चुका है. अभी तक बॉलीवुड की तरफ से इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी. रिसेंटली Ashutosh Rana ने भाषाओं के बीच सामंजस्य पर बात की है. उनके इस जवाब को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

दरअसल फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे आशुतोष राणा से मराठी भाषा को लेकर सवाल किया गया. उन्होंने मराठी में ही जवाब दिया. कहा मेरी वाइफ मराठी ही हैं. जब आशुतोष से भाषा को लेकर हो रहे विवाद पर सवाल किया गया तो बोले,

''देखिए मेरा ये मानना है कि भाषा संवाद का विषय है. वो कभी भी विवाद का विषय नहीं होती. भारत तो इतना परिपक्व और अद्भुत देश है कि इसने सभी को स्वीकार किया है. भारत हमेशा संवाद में विश्वास रखता है, विवाद में नहीं.''

Advertisement

आशुतोष के इस बयान पर लोगों ने खूब तालियां बजाईं. उनका रिप्लाई लोगों को पसंद आया. इंटरनेट पर भी लोग आशुतोष का ये वीडियो शेयर करके कह रहे हैं कि उन्हें आशुतोष पर गर्व है. कितने ही लोगों ने कहा है कि भाषा कोई वोट बैंक नहीं है. आशुतोष राणा की बातों को सिर्फ सुनना नहीं समझना भी चाहिए.

क्या है हिंदी-मराठी विवाद

दरअसल कुछ वक्त पहले महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी प्राथमिक सकूलों में अंग्रेज़ी और मराठी के अलावा हिंदी विषय को तीसरी भाषा के रूप में पढ़ाना अनिवार्य कर दिया था. सरकार ने आदेश दिया था कि संघीय नीति के मुताबिक बच्चों को स्कूल में तीन भाषाएं सिखाई जाएंगी. इसी के बाद से हिंदी और मराठी के बीच विवाद शुरू हो गया है. हालांकि महाराष्ट्र में बढ़ते विवाद को देखकर राज्य सरकार ने अपना ये फैसला वापस ले लिया है. मगर अभी भी ये विवाद जारी है.

Advertisement

ख़ैर आशुतोष राणा की फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' के ट्रेलर लॉन्च की बात करें तो इस इवेंट में संजय मिश्रा और गुलशन ग्रोवर भी थे. फिल्म से डेब्यू करने जा रहीं एक्ट्रेस दिविता जुनेजा भी मौजूद थीं. 08 अगस्त को ये फैमिली ड्रामा फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी. 

वीडियो: आशुतोष राणा, शिक्षा मंत्री को लेकर टॉयलेट में घुसे, फिर मध्य प्रदेश में क्या ऐलान हो गया?

Advertisement