Shahrukh Khan की फिल्म Dunki का पहला टीज़र आ गया है. इससे फिल्म की कहानी के बारे में बुनियादी जानकारी मिलती है. पंजाब के गांव में हार्डी नाम का एक लड़का रहता है. उसकी पांच लोगों की गैंग है. इन सबका एक ही सपना है. लंदन जाना. लीगल तरीके से कुछ हो नहीं पा रहा है. ऐसे में ये लोग डंकी फ्लाइट नाम के गै़र कानूनी तरीके से लंदन पहुंचने की कोशिश करते हैं. देखें वीडियो.