Allu Arjun की Pushpa 2- The Rule के सामने एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. रिलीज़ से कुछ महीने पहले फिल्म के एडिटर ने पिक्चर छोड़ दी है. 'पुष्पा 2' को Antony Ruben एडिट कर रहे थे. मगर व्यस्तता का हवाला देते हुए एंटनी ने इस फिल्म से अलग होने का फैसला किया है. ऐसे में तय समय पर फिल्म की रिलीज़ मुश्किल में पड़ सकती है. हालांकि मेकर्स आश्वस्त हैं कि इन वजहों से फिल्म की रिलीज़ नहीं फंसेगी. क्योंकि उन्होंने नए एडिटर के साथ बातचीत शुरू कर दी है. फिल्म पर ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो-
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के एडिटर ने एन वक्त पर छोड़ दी फिल्म, क्या अटक जाएगी रिलीज?
Pushpa 2- The Rule की रिलीज़ से 3 महीने पहले एडिटर के फिल्म छोड़ने की वजह से Allu Arjun की पिक्चर खिसकेगी?
Advertisement
Advertisement
Advertisement