The Lallantop
Logo

एटली-अल्लू अर्जुन की फिल्म पर बम्पर अपडेट! 2000 करोड़ी फ्रैंचाइज़ की एक्ट्रेस जुड़ीं

मेकर्स का प्लान है कि एटली और अल्लू अर्जुन की फिल्म AA22xA6 को 2026 के एंड में रिलीज़ किया जाए.

Advertisement

Allu Arjun और Atlee की फिल्म AA22xA6 इंडियन सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. मेकर्स फिल्म को बहुत बड़े स्केल पर माउंट कर रहे हैं. उन्होंने यही दर्शाते हुए मटीरियल भी रिलीज किया. दिखाया कि फिल्म के VFX और प्रॉस्थेटिक्स के लिए अल्लू अर्जुन और एटली हॉलीवुड गए हैं. उसके बाद एक और प्रोमो रिलीज होता है. उसके जरिए अनाउंस किया जाता है कि Deepika Padukone फिल्म की लीडिंग लेडी होंगी. इस प्रोमो में दीपिका का लुक टेस्ट भी दिखाया गया. वो तलवार के साथ किसी स्टंट की प्रैक्टिस भी कर रही थीं. देखें वीडियो. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement