The Lallantop

'कुली' की कमाई में गिरावट, फिर भी बड़ा रिकॉर्ड बना डाला!

'कुली' ने पहले दिन दुनियाभर में 150 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन किया था.

Advertisement
post-main-image
'कुली' ने रजनीकांत की पिछली सभी फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए.

Lokesh Kanagaraj की Coolie, Rajinikanth के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. ‘कुली’ ने Jailer और 2.0 जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. रिलीज़ के बाद फिल्म को भले ही मिक्स्ड रिव्यूज़ मिले लेकिन उससे फिल्म की ओपनिंग पर कोई असर नहीं पड़ा. मेकर्स ने अनाउंस किया कि ‘कुली’ ने पहले दिन 151 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया है. इंडिया में इस दिन फिल्म ने 65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. फिल्म ने देशभर से दो ही दिनों में 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली थी. हालांकि तीसरे दिन फिल्म की कहानी में गिरावट देखने को मिली. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की मानें तो ‘कुली’ ने तीसरे दिन यानी 16 अगस्त को 39.5 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म का अब तक का नेट कलेक्शन आप नीचे देख सकते हैं:

Advertisement

14 अगस्त – 65 करोड़ रुपये 
15 अगस्त – 54.75 करोड़ रुपये 
16 अगस्त – 39.5 करोड़ रुपये

टोटल – 159.25 करोड़ रुपये

Advertisement

शुक्रवार की तुलना में शनिवार को भले ही ‘कुली’ की कमाई में 27% की गिरावट आई. लेकिन रविवार की बुकिंग्स देखकर लग रहा है कि फिल्म अपने चौथे दिन अच्छा नंबर दर्ज करेगी. 17 अगस्त की दोपहर तक ‘कुली’ ने 15.59 करोड़ रुपये छाप लिए थे. ‘कुली’ देश के बड़े स्टार्स से लबरेज़ फिल्म थी. हर बड़ी फिल्म इंडस्ट्री की ऑडियंस को टारगेट करने के लिए वहां के स्टार को लिया गया. तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से नागार्जुन फिल्म का हिस्सा बने. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से सौबिन शाहिर का नाम आया. कन्नड़ा फिल्म इंडस्ट्री के स्टार उपेन्द्र ने फिल्म में अहम रोल निभाया. हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री से आमिर खान ने फिल्म में कैमियो किया. लेकिन फिर भी फिल्म के सबसे बड़े सेलिंग पॉइंट रजनीकांत ही थे. हाल ही में उन्होंने सिनेमा में अपने 50 साल भी पूरे किए हैं. मेकर्स ने उसे अपनी फिल्म के साथ जोड़ा और फिल्म को किसी रजनीकांत सेलिब्रेशन की तरह ही मार्केट किया.

‘कुली’ जितनी भी कमाई कर पा रही है, उसमें सबसे बड़ा हाथ रजनीकांत की स्टार पावर और क्राउड पुल का ही है. यही वजह है कि औसत रिव्यूज़ मिलने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान उठा रही है. फिल्म इंडिया से बाहर भी अच्छा बिज़नेस कर रही है. मेकर्स ने बताया कि ये ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में सबसे जल्दी 1 मिलियन डॉलर छापने वाली तमिल फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गई है. ये आगे कौन-से नए रिकॉर्ड बनाती है, ये देखना होगा.          
 

वीडियो: रजनीकांत और लोकेश कनगराज की कुली में आमिर खान के साथ इन 2 स्टार्स का तगड़ा कैमियो होगा

Advertisement

Advertisement