जब हिन्दी सिनेमा में रीमेक फिल्मों को लेकर नेगेटिव सेंटीमेंट बन रहा था, और लोग लिख रहे थे कि ऐसी फिल्मों को सिरे से नकार दिया जाएगा. तब Ajay Devgn, Drishyam लेकर आए. ये फिल्म हिट हुई. क्रिटिक्स और ऑडियंस, दोनों ने फिल्म को पसंद किया. जब Drishyam 2 का हिन्दी रीमेक आना था, तब भी शंका के बादल मंडराने लगे. कि अब सिनेमाघरों में सिर्फ एक्शन फिल्में चलेंगी, उन्हीं का दौर है. ऊपर से #BoycottBollywood जैसे ट्रेंड चल रहे थे. उनके बावजूद अजय देवगन वाली ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. इन दोनों फिल्मों ने अपनी एक वफादार ऑडियंस बना ली, जो तब से Drishyam 3 की उम्मीद कर रही है. बीच-बीच में फिल्म से जुड़े अपडेट भी मीडिया में आते रहे हैं. हाल ही में खबर उड़ी कि Paresh Rawal भी ‘दृश्यम 3’ का हिस्सा होंगे. अब परेश ने खुद इस बारे में बात की. उन्होंने क्या बताया जानने के लिए देखें वीडियो.
‘दृश्यम 3’ का हिस्सा होंगे परेश रावल? खुद सामने आकर दिया जवाब
हाल में खबर उड़ी कि Paresh Rawal भी ‘दृश्यम 3’ का हिस्सा होंगे. अब परेश ने खुद इस बारे में बात की. उन्होंने क्या बताया जानने के लिए देखें वीडियो.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)

















.webp)




