The Lallantop
Logo

17 साल बाद फिर साथ आए आमिर खान और दर्शील सफारी

Taare Zameen Par के 17 साल बाद Aamir Khan और Darsheel Safary साथ आए. पब्लिक नोस्टैल्जिक हो गई.

Taare Zameen Par 2007 में रिलीज हुई थी. इसमें Aamir Khan और Darsheel Safary लीड रोल में दिखे थे. ये फिल्म भारतीय सिनेमा में बच्चों के ऊपर बनी सबसे अच्छी फिल्मों में गिनी जाती है. 17 साल बाद आमिर और दर्शील एक बार फिर साथ आए हैं. दोनों को साथ में देखकर पब्लिक कतई फैन्स नॉस्टैलजिक हो रही. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखिए वीडियो.