The Lallantop

जिस फिल्म की देशभर में तारीफ हो रही है, उसके मेकर्स को माफी क्यों मांगनी पड़ी?

'लोका' एक सिनेमैटिक यूनिवर्स है, जिसके तहत 5 सुपरहीरो फिल्में बनाई जाएंगी. दुलकर सलमान इसके प्रोड्यूसर हैं.

Advertisement
post-main-image
'लोका' 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

मलयालम सुपरहीरो फिल्म Lokah Chapter 1: Chandra की चहुंओर तारीफ हो रही है. खासकर फिल्म की स्टोरीटेलिंग और यकीनी सुपरहीरो ओरिजिन स्टोरी होने की वजह से. मगर इस तारीफ के बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसके चक्कर में ये फिल्म विवादों में फंस गई. और इतनी बुरी फंसी कि इसके मेकर्स को दर्शकों से माफी मांगनी पड़ी. पहले इस फिल्म पर एंटी-हिन्दू प्रोपैगेंडा फैलाने के आरोप लगे. और अब ये बेंगलुरु को ‘ड्रग्स और पार्टी हब’ बताकर फंस गई है. ये देखकर कर्नाटक की जनता ने इसका भारी विरोध करना शुरू कर दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले कन्नडा फिल्म डायरेक्टर मनसो रे ने सबसे पहले इस ओर लोगों का ध्यान दिलाया था. एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी नाराजगी ज़ाहिर करते हुए उन्होंने लिखा,

"कन्नडा फिल्म 'भीमा', मलयालम फिल्में 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी', 'आवेशम' और अब 'लोका'-  इन सभी फिल्मों में बेंगलुरु को ड्रग्स और क्राइम की राजधानी के रूप में दिखाया जा रहा है. एक समय था जब फिल्मों में बेंगलुरु को एक खूबसूरत शहर के तौर पर पेश किया जाता था. लेकिन अब इसकी हालत ऐसी हो गई है. इसका एक बड़ा कारण अन-कंट्रोल्ड माइग्रेशन है."

Advertisement

इस पोस्ट के बाद कई एक्टिविस्ट और आम लोगों ने भी ‘लोका’ का विरोध करना शुरू कर दिया. जनता फिल्म से ऐसे डायलॉग्स हटाने और मेकर्स से माफी मांगने की डिमांड करने लगी. मामले को तूल पकड़ा देख ‘लोका’ को प्रोड्यूस करने वाली वेफेयरर फिल्म्स ने एक बयान जारी किया. इसमें उन्होंने कर्नाटक के लोगों से माफी मांगते हुए लिखा,

"हमारा ध्यान इस ओर दिलाया गया है कि हमारी फिल्म 'लोकाः चैप्टर वन' में एक कैरेक्टर के डायलॉग ने कर्नाटक में लोगों की भावनाओं को आहत कर दिया है. वेफेयरर फिल्म्स में हम जनता को सबसे ऊपर रखते हैं. हमें अपनी इस चूक का बेहद अफसोस है. हम आपको यकीन दिलाते हैं कि हमारी मंशा किसी को आहत करने की नहीं थी. जिस डायलॉग की वजह से लोगों को दिक्कत हुई है, हम उसे जल्द-से-जल्द एडिट या फिर डिलीट कर देंगे. इससे हुई तक़लीफ के लिए हम दिल से माफी मांगते हैं. और आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि हमारी माफी को स्वीकार करें."

जहां तक फिल्म की बात है, 'लोका' को डोमिनिक अरुण ने लिखा और डायरेक्ट किया है. जबकि दुलकर सलमान ने इसे प्रोड्यूस किया है. इसमें कल्याणी प्रियदर्शन, नसलेन, सैंडी, अरुण कुरियन, चंदू सलीम कुमार और निशांत सागर जैसे एक्टर्स ने काम किया है. 'लोका' एक सिनेमैटिक यूनिवर्स है, जिसके तहत 5 सुपरहीरो फिल्में बनाई जाएंगी. खास बात ये है कि पहली फिल्म पर काम शुरू होने से पहले ही बाकी फिल्मों की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी थी. 28 अगस्त को इसका पहला चैप्टर रिलीज हो चुका है. इस खबर के लिखे जाने तक ‘लोका’ ने पांच दिनों में दुनियाभर से 80 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर ली है. वहीं फिल्म ने देशभर से अब तक 32 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है.

Advertisement

वीडियो: दुलकर सलमान की क्राइम थ्रिलर 'कुरूप' की कहानी कैसी है?

Advertisement