The Lallantop
Logo

शाहरुख खान की फिल्म को कॉल आउट करती हिप हिप हुर्रे की क्लिप अचानक से वायरल कैसे हो गई?

90s किड नाम के ट्विटर अकाउंट ने ये 90 के दशक के एक टीवी सीरियल का क्लिप शेयर किया है.

इन दिनों ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप बहुत वायरल हो रही है. इस क्लिप के वायरल होने के बाद लोग 'कुछ कुछ होता है'(Kuch kuch hota hai) फिल्म के शाहरुख खान(Shahrukh Khan), काजोल(Kajol) और रानी मुखर्जी(Rani Mukherji) के बारे में चर्चा कर रहे हैं. फिल्म को लेकर चर्चा है कि डायरेक्टर ने फिमेल कैरेक्टर्स को लेकर रूढ़िवादी रवैया अपनाया है. 90s किड नाम के ट्विटर अकाउंट ने ये 90 के दशक के एक टीवी सीरियल का क्लिप शेयर किया है. देखें वीडियो.