अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर शो (Pushpa 2: Premiere Show) के दौरान भगदड़ मच गई. जिसमें एक 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि महिला का बेटा बुरी तरह से घायल हो गया. मामला हैदराबाद के ‘संध्या थियेटर’ का बताया जा रहा है. शो के दौरान फिल्म के मुख्य अभिनेता अल्लू अर्जुन भी मौजूद थे. जिनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस में अफरा-तफरी मच गई.
'पुष्पा 2' के प्रीमियर शो में मची भगदड़, महिला की मौत, कई घायल, अल्लू अर्जुन से मिलने पहुंचे थे फैंस
Allu Arjun अपनी फिल्म 'Pushpa 2' के प्रीमियर शो के लिए थियेटर पहुंचे थे. इस दौरान फैंस उनसे मिलने के लिए उमड़ पड़े. जिससे भगदड़ मच गई.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, हैदराबाद के दिलसुखनगर की रहने वाली रेवती अपने पति भास्कर और अपने बच्चों, श्री तेज (9) और संविका (7) के साथ पुष्पा 2 का प्रीमियर शो देखने गई थीं. फिल्म का प्रीमियर शो बुधवार, 4 दिसंबर को आरटीसी क्रॉस रोड पर ‘संध्या थिएटर’ में था. जब अभिनेता अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर पहुंचे, तो फैंस उनसे मिलने के लिए उमड़ पड़े. जिससे भगदड़ मच गई. भगदड़ के दौरान रेवती और उनके बेटे श्री तेज बेहोश हो गए. अस्पताल ले जाने से पहले रेवती को CPR दिया गया. पुलिस ने तुरंत उन्हें विद्यानगर के ‘दुर्गा भाई देशमुख अस्पताल’ में भर्ती कराया. अस्पताल पहुंचे पर डॉक्टरों ने रेवती को मृत घोषित कर दिया. जबकि खबर लिखे जाने तक श्री तेज की हालत गंभीर बनी हुई थी. उसे बेगमपेट के KIMS अस्पताल में भर्ती किया गया है.
फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान फैंस अल्लू अर्जुन से मिलने पहुंचे थे. जहां अचानक भगदड़ मच गई. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. इस दौरान अल्लू अर्जुन थियेटर के अंदर ही मौजूद थे. डायरेक्टर सुकुमार की 'पुष्पा 2 : द रूल' 2021 की हिट फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है. फिल्म का प्रीमियर शो बुधवार 4 दिसंबर की रात 9.30 बजे तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और बेंगलुरु के चुनिंदा सिनेमाघरों में रखा गया था. पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य भूमिका में हैं.
ये भी पढ़ें: 'पुष्पा 2' की हल्ला-काट बुकिंग के बीच ये बुरी खबर आई जिससे फिल्म को बड़ा नुकसान होगा!
विवादों में क्यों पुष्पा-2?अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा- 2 को लेकर उनके फैंस में गजब का उत्साह है. हैदराबाद के थियेटर्स में पुष्पा 2 देखने की टाइमिंग सुबह 3 बजे से ही कर दी गई है. साथ ही टिकट के दाम भी आसमान छू रहे हैं. फिल्म के टिकट 500 से लेकर 2000 तक बिक हैं. इस बात को लेकर कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने बेंगलुरु डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर को लेटर लिखकर नाराजगी जताई है. एसोसिएशन का कहना है कि कानून के मुताबिक, कोई भी फिल्म सुबह 6 बजे से पहले थियेटर में नहीं दिखाई जा सकती. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकार ने 'पुष्पा 2' के लिए टिकटों के दाम बढ़ाने की इजाजत दे दी थी. जिसके बाद से मामला विवादों में है. आज यानी 5 दिसंबर को फिल्म पूरे भारत में रिलीज हो रही है.
वीडियो: 'पुष्पा 2' को अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग मिलने जा रही है