सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बनीं Deepika Padukone, सिनेमाघरों में री-रिलीज़ होगी Akshay Kumar की Dhadkan, इस दिन रिलीज़ होगी Kis Kis Ko Pyar Kaun 2. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
प्रभास की 'स्पिरिट' से सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बनीं दीपिका
ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसे संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास की आने वाली फिल्म 'स्पिरिट' के लिए दीपिका पादुकोण 20 करोड़ रुपये फीस ले रही हैं. इसके साथ ही वो भारत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसे संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं.
# गानों के पोस्टर से माहिरा और फवाद की फोटो हटाईमावरा हुसैन के बाद माहिरा खान और फवाद खान की भी फोटो भी हिंदी गानों के पोस्टर्स से हटा दी गई हैं. फवाद खान ने बॉलीवुड की 'कपूर एंड संस' और माहिरा ने 'रईस' में काम किया था. भारत और पाकिस्तान चल रहे तनाव के बीच इन एक्टर्स के बयानों के बाद, म्यूज़िक एप्स ने इन गानों के पोस्टर्स से पाकिस्तानी एक्टर्स की फ़ोटोज़ हटा दी हैं. इससे पहले 'सनम तेरी कसम' के पोस्टर से भी मावरा हुसैन कीी फोटो भी हट गई है.
अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'धड़कन' 23 मई को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ होने जा रही है. ये एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है. जो 11 अगस्त, 2000 को थिएटर्स में आई थी. अक्षय और शिल्पा के साथ महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी भी अहम रोल्स में थे.
# 'लिटिल थोमस' NYIFF में 3 नॉमिनेशंसरसिका दुग्गल और गुलशन देवैया की फिल्म 'लिटिल थोमस' को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में तीन नॉमिनेशंस मिले हैं. फिल्म को बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट डेब्यू फीचर की कैटेगरीज़ में नॉमिनेट किया गया है. ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. फिल्म को कौशल ओज़ा ने डायरेक्ट किया है.
# इस दिन रिलीज़ होगी 'किस किस को प्यार करूं 2'कपिल शर्मा की फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं' 2015 में थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी. अब इसके सीक्वल पर काम चल रहा है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को 26 सितंबर को रिलीज़ किया जा सकता है. 10 साल पहले इसी हफ्ते में फिल्म का पहला पार्ट भी सिनेमाघरों में लगा था.
वीडियो: दीपिका के आने से बदली शाहरुख के फिल्म की कहानी