The Lallantop

शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म बनाएंगे विशाल भारद्वाज

ये वही फिल्म है जो Vishal Bhardwaj, Irffan के साथ बनाने वाले थे.

post-main-image
ये एक आउट एंड आउट एक्शन एंटरटेनर फिल्म होगी.

Vishal Bhardwaj की फिल्म में लीड रोल करेंगे Shahid Kapoor और Tripti Dimri, Jr NTR की Devara को U/A सर्टिफिकेट, Japan में रिलीज़ होगी Shahrukh Khan की Jawan. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# साथ स्क्रीन शेयर करेंगे शाहिद कपूर-तृप्ति डिमरी

शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी अगली फिल्म में साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे और विशाल भारद्वाज इसके डायरेक्टर होंगे. ये एक आउट एंड आउट एक्शन एंटरटेनर फिल्म होगी. इसका टाइटल अभी अनाउंस नहीं किया गया है. जल्द ही फिल्म का शूट शुरू होगा.

# "जवान' में काम करना खराब अनुभव था"

एक्टर और कॉन्टेंट क्रिएटर विराज घेलानी ने शाहरुख खान की 'जवान' में छोटा सा कैमियो किया था. वो उस फिल्म को अपने जीवन का सबसे खराब एक्सपीरिएंस बताते हैं. यू-ट्यब के पॉडकास्ट 'The Having Said That Show'में विराज ने कहा, "लोग मुझसे कहते थे कि मैंने 'जवान' देखी, आपका पार्ट बहुत अच्छा लगा. मगर वो मेरी ज़िंदगी का सबसे खराब एक्सपीरिएंस था. इसके कई कारण हैं. पहला तो ये कि फिल्म के मेकर्स आपको कंसिडर ही नहीं करते. क्योंकि उनके पास शाहरुख, संजय, दीपिका जैसे बड़े सितारे हैं. उनका वर्क कल्चर बहुत खराब था. मुझसे कहते थे- "यहां खड़ा हो जा, ये कर ले. वो करना है तेरे को." विराज ने कहा, उन्हें लगता है कि मेकर्स ने उनको सिर्फ इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया फॉलोवर्स की वजह से कास्ट किया.

# Jr NTR की 'देवरा' को U/A सर्टिफिकेट

Jr NTR और जाह्नवी कपूर की 'देवरा' को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है. यानी 16 साल की उम्र से ऊपर के लोग अपने माता-पिता की निगरानी में इस फिल्म को देख सकते हैं. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 4 कट्स लगाने को भी कहा है. साथ ही फिल्म के एक सीन में जहां NTR शार्क पर बैठे हुए हैं, वहां एक डिस्क्लेमर एड करने के लिए कहा गया है. फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 'सिकंदर' का फेस्टिव गाना शूट करेंगे सलमान-रश्मिका

ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान और रश्मिका मंदन्ना इन दिनों 'सिकंदर' के गाने की शूटिंग कर रहे हैं. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, ये एक फेस्टिवल सेलिब्रेशन डॉन्स नंबर होगा. जिसके लिए 200 बैकग्राउंड डांसर्स को ट्रेनिंग दी जा रही है. ये गाना मुंबई के धारावी स्लम एरिया के बैकड्रॉप पर री-क्रिएट किया जाएगा. इसे फिल्म का सबसे एनर्जेटिक गाना बताया जा रहा है. जिसमें कई तरह के रंग और फ्लेवर देखने को मिलेंगे.

# जापान में रिलीज़ होगी शाहरुख की 'जवान'

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को रिलीज के एक साल पूरे हो गए हैं. अब ये फिल्म जापान के सिनेमाघरों में भी रिलीज़ के लिए तैयार है. 'जवान' 29 नवंबर को वहां के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी है. फिल्म नें दुनियाभर से 1162.08 करोड़ रुपये की कमाई की है.

# जनवरी से शुरू होगा शाहरुख की ‘किंग’ का शूट

पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से खबर चलाई जिसमें बताया कि सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख ने 'किंग' की शूटिंग टाइमलाइन लॉक कर ली है. सोर्स ने बताया,'' 'किंग'  का पहला शेड्यूल जनवरी 2025 में मुंबई से शुरू होगा. इसके बाद पूरे मैराथन वाले शेड्यूल के तहत इसकी शूटिंग यूरोप के कुछ हिस्सों में की जाएगी. मेकर्स ने कई बार यूरोप की रेकी भी कर ली है. प्लान तो ये है कि 'किंग' के ज़्यादातर एक्शन्स को रियल लोकेशन पर शूट किया जाए. कुछ स्टूडियो सेटअप में भी शूट होंगे. ये सारे एक्शन सीन्स स्टोरी टेलिंग पैटर्न में फिट हो जाएंगे. मेकर्स चाहते हैं कि 'किंग' में शाहरुख के साथ ऐसा एक्शन फिल्माया जाए जैसा पहले उन्होंने कभी ना किया हो."

वीडियो: क्या शाहिद कपूर मेगा-बजट फिल्म अस्वथामा में लीड रोल करेंगे?