Aamir Khan और Reena Dutta (आमिर की पूर्व पत्नी) कॉलेज के दिनों में मिले. खिड़कियों में कोड लैंग्वेज से रोमैंस शुरू हुआ. फिर बात चिट्ठियों और टेलीफोन तक पहुंची. कुछ दिन तक तो आमिर और रीना ये बात घरवालों से छिपाने में क़ामयाब रहे. मगर एक दिन भांडा फूट ही गया. रीना के घरवालों को सब पता लग गया. रीना के पिता आगबबूला हो गए और वो आमिर पर बुरी तरह बरस पड़े. उन्होंने आमिर को ये तक कह दिया कि आज के बाद मेरी बेटी के आसपास भी नज़र आए, तो तुम्हारे हाथ-पैर तोड़ दूंगा. पिछले दिनों जब आमिर The Lallantop के ख़ास कार्यक्रम Guest In the Newsroom में आए, तो ये पूरा वाकया बड़ी तसल्ली से सुनाया. रीना के पिता से पहली और बड़ी ख़तरनाक मुलाक़ात का किस्सा सुनाते हुए आमिर ने कहा,
जब आमिर खान के ससुर ने उन्हें धमकी दी, बोले, "आईंदा दिखे, तो तुम्हारे हाथ-पैर तोड़ दूंगा"
रीना दत्ता को रोते देख, आमिर खान ने रीना की मां को बुरी तरह डांट दिया था.

"हमारी कोड लैंग्वेज थी कि सारी खिड़कियां बंद हैं, मतलब रीना कॉलेज में है. एक खुली है यानी वो टाइपिंग क्लास में गई हुई है. इस लॉन्ग डिस्टेंस में मेरा डम्ब शराड बहुत तेज़ हो गया. तो हुआ यूं कि एक दिन रीना मुझे सिग्नल देकर घर बुला रही है. ये बात है 01 जनवरी की दोपहर की. 31 दिसंबर की रात टेरेस पर पार्टी हुई थी. और जनवरी को जब दोपहर में सब सो रहे थे, तब रीना मुझे इशारों में बुला रही है. मैं हैरान. पेरेंट्स घर पर हैं और ये बुला रही है? मैंने फोन लगाया. उसने कहा- मेरी मम्मी ने हमारी पूरी पिछली बात एक्सटेंशन पर सुन ली है."
आमिर ने बताया कि रीना की मां ने जो कॉल एक्सटेंशन लाइन पर सुना, वो आधे घंटे चला था. आमिर समझ गए कि अब छिपाने जैसा कुछ बचा नहीं है. वो रीना के बुलाने पर उनके घर पहुंच गए. फिर क्या हुआ, बताते हुए आमिर ने कहा,
“उनकी मम्मी बहुत गुस्से में थीं. मगर फिर भी मेरे साथ पोलाइट थीं. मैंने कहा- आंटी मैं रीना को बहुत पसंद करता हूं. आप लोग मुझे जानते नहीं हैं. मैं चाहता हूं आप लोग मुझसे मिलें. अंकल को प्लीज़ बुलाइए. वो कमरे में थे. बहुत गुस्से में थे. और बाहर नहीं आ रहे थे. आंटी ने कहा अभी आप जाओ. हम एक-दो दिन में मिलते हैं. मैं लौट आया. मगर मैं जब तक घर पहुंचा, रीना का घर किला बन गया था. सब बंद. विंडो बंद. परदे बंद.”
# रीना को रोते देख आमिर ने उनकी मां को डांट दिया
आमिर के लिए रीना तक पहुंचने के रास्ते बंद हो चुके थे. आमिर ने बताया,
“अगले दिन रीना कॉलेज नहीं गई. रीना का हाउस अरेस्ट हो गया. मैंने फोन किया, तो आंटी ने डांट लगा दी. चौथे दिन तक तो मैं दीवाना हो गया. उसके फादर बहुत सख्त थे. हम लोगों को डर था कि कहीं वो जबरदस्ती शादी न करा दें. फिर मैंने देखा कि लाइट जल रही है और रीना रो रही है. वो कुछ कह नहीं रही है. उसको देखकर मुझे इतना गुस्सा आया. इतना तनाव हुआ कि मुझे लगा कि मैं बेहोश होने वाला हूं. (सालों पुरानी ये बात बताते हुए भी रो पड़े आमिर, दो घूंट पानी पीकर रूंधे गले को तर किया और दोबारा बात शुरू की) मैंने उसके घर फोन लगाया. और मैंने उसकी मम्मी को डांटा! मैंने कहा हाथ नहीं लगाना उसको. वो भड़क गईं. बोलीं हमारी बेटी है. हम कुछ भी करें. और फोन पटक दिया.”
अब बारी आई रीना के पिता से मुलाक़ात की. रीना के छोटे भाई-बहन अन्नू और राजीव आमिर को समझाने आए. मगर आमिर नहीं माने. और फ़ौरन रीना के घर पहुंच गए. वहां क्या हुआ, पढिए आमिर के ही शब्दों में,
"मैं, अन्नू और राजीव, रीना के घर पहुंच गए. छठा माला. लिफ्ट से पहुंचे. घंटी बजाई. मम्मी ने दरवाज़ा खोला. डैडी सामने ही बैठे थे. बहुत गुस्से में थे. उन्होंने कहा कि आईंदा अगर मैं आपको देखूंगा, तो मैं आपके हाथ पैर तोड़ दूंगा. वो कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. मैंने कहा कि बस इतना बता दीजिए कि आज से पांच साल बाद भी आपकी बेटी कहेगी कि वो मुझे ही पसंद करती है, तब क्या करेंगे? वो बोले- मैं रीना को भी मार डालूंगा. ये सब सुनकर मैं निकल गया. मैं चेस प्लेयर हूं ना भाई. मैं डेटा कलेक्ट कर रहा था. पांच दिन बाद रीना को कॉलेज जाने की इजाज़त मिल गई. फिर हम सत्या के घर पर मिले. इस तरह कहानी आगे बढ़ी."
जब आमिर खान, रीना से मिले, तब वो 20 साल के थे. कुछ वक्त की कोर्टशिप के बाद 1986 में दोनों ने शादी कर ली. 16 साल बाद 2002 में आमिर और रीना ने तलाक़ ले लिया. हालांकि दोनों आज भी सोशली मिलते हैं. बहरहाल, आमिर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो 20 जून को रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ सिनेमाघरों में लगी हुई है. जल्द ही वो रजनीकांत के साथ ‘कुली’ में नज़र आएंगे. उसके बाद वो दादा साहेब फाल्के की बायोपिक पर काम करेंगे जिसे राजू हीरानी डायरेक्ट करने वाले हैं.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: आमिर खान का सबसे लंबा इंटरव्यू, 'सितारे जमीन पर', तलाक, शाहरुख-सलमान, अंडरवर्ल्ड, सब पर हुई बात