The Lallantop

'सितारे ज़मीन पर' ने बाजा फाड़ा! 200 करोड़ी क्लब में हुई शामिल

फिल्म की कमाई में भले ही गिरावट आई, लेकिन इसके बावजूद विदेशों में दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
ये आमिर के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन गई है.

Aamir Khan की Sitaare Zameen Par लगातार रिकॉर्ड्स तोड़ती जा रही है. इसने कमाई के मामले में Taare Zameen Par, Talaash और Ghajini जैसी चर्चित फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. हफ्ते भर पहले 100 करोड़ का कलेक्शन कर ये साल की छठी सौ करोड़ी फिल्म बनी. साथ ही रिलीज के 11वें दिन फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया. 

Advertisement

20 जून को रिलीज हुई 'सितारे ज़मीन पर' ने ओपनिंग डे पर 10.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. आमतौर पर डबल डिजिट की कमाई अच्छी मानी जाती है. मगर जिस फिल्म में आमिर जैसा बड़ा सुपरस्टार हो, वहां इसे एवरेज ही माना गया. इसकी ओपनिंग बेशक धीमी रही. मगर पहले वीकेंड तक फिल्म ने देशभर से 57.30 करोड़ रुपये कमा लिए थे. रिलीज के मात्र चौथे दिन ही इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ के पार जा चुका था. इसमें से 88.9 करोड़ तो केवल भारतीय बॉक्स ऑफिस से आए थे.

मौजूदा सिचुएशन की बात करें तो फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ से अधिक हो चुका है. ओपनिंग डे की तुलना में भले ही कमाई में 75 परसेंट की गिरावट आई है, इसके बावजूद विदेशों में दर्शक अभी भी इस फिल्म को देख रहे हैं. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर 10 दिनों में ही लगभग 51 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था. उन 10 दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन 198 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका था. फिर 11वें दिन इसने 3.75 करोड़ रुपये कमाए. अब फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 201.75 करोड़ रुपये के पार जा चुका है. अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म करीब 275 से 300 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन करेगी.

Advertisement

‘सितारे ज़मीन पर’ ऐसे बच्चों की कहानी है, जिन्हें डाउन सिंड्रोम है. उन्हें आमिर का किरदार एक नेशनल लेवल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के लिए ट्रेन करता है. ये स्पैनिश फिल्म 'कैंपियोनेस' की रीमेक है. ‘सितारे ज़मीन पर’ को ‘शुभ मंगल सावधान’ वाले आर.एस.प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है. इसमें आमिर के अलावा जेनिलिया डिसूज़ा, बृजेंद्र काला और डॉली आहलूवालिया जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है. बता दें कि ‘सितारे ज़मीन पर’ के बाद आमिर लोकेश कनगराज की ‘कुली’ में नजर आएंगे. ये फिल्म 14 अगस्त 2025 के दिन सिनेमाघरों में उतर रही है. आमिर इस फिल्म में भले ही कैमियो करेंगे. लेकिन उनकी अगली फुल फ्लेज्ड फिल्म भी लोकेश के साथ ही है. बताया जा रहा है कि ये एक सुपरहीरो फिल्म होगी जिसकी शूटिंग 2026 से शुरू की जाएगी.    

वीडियो: आमिर खान की फिल्म के पीछे भिड़े PVR और वॉर्नर ब्रोज़

Advertisement
Advertisement