The Lallantop

स्टारडम पर बोले आमिर- "सलमान-शाहरुख की तरह मेरे घर के बाहर भीड़ नहीं लगती. एक बार लगी थी..."

सलमान खान और शाहरुख खान से तुलना पर आमिर खान ने कहा, टॉप पर जो लोग होते हैं उनका कम्पैरिज़न होता है.

Advertisement
post-main-image
बिल्डिंग के बाहर लोगों की भीड़ देख आमिर को लगा अंतत: उनके लिए भी भीड़ आ ही गई. फिर पता चला...

Aamir Khan के साथ ये अब तक की सबसे लंबी बतकही थी जो The Lallantop के साथ हुई.  Guest In the Newsroom में जब वो आए तो मोहब्बत के किस्से भी निकले और शोहरत के भी. ज़िक्र हुआ कि Salman Khan और Shahrukh Khan के घर के बाहर तो लाखों फैन्स की भीड़ लगती है. मगर आमिर के घर के बाहर भीड़ नहीं लगती. ये बात निकली ही थी कि आमिर ने कहा,

Advertisement

“एक दफ़ा लगी थी बहुत भीड़. मैं रहता था कार्टर रोड पर. दरअसल, जहां मैं रहता हूं, वहां कुछ रिपेयरिंग का काम चल रहा था. इसलिए तीन-चार साल के लिए किरण और मैं किसी और बिल्डिंग में शिफ्ट हो गए थे. उस बिल्डिंग में जैकी श्रॉफ़ भी रहते थे. एक दिन मैं कहीं से लौटा, तो मैंने देखा कि काफ़ी भीड़ है गेट के बाहर. मैंने कहा यार, चलो आखिर भीड़ मेरे लिए आ ही गई. मैं गाड़ी से उतरा. मैं बड़ा ख़ुश था. मैंने कहा हां-हां आइए-आइए फोटो खिंचवाते हैं. पता लगा कि वो लोग टाइगर के लिए इंतज़ार कर रहे हैं. (एक पॉज़ लेकर हंसते हुए कहा) वो भीड़ मेरे लिए नहीं थी. वो टाइगर श्रॉफ़ के लिए थी.”

शाहरुख, सलमान और आमिर के बीच कम्पैरिज़न पर भी बात हुई. इस पर अपना नज़रिया बताते हुए आमिर ने कहा,

Advertisement

"देखिए ये कम्पैरिज़न तो लाज़मी है. हर फील्ड में आपको ये नज़र आएगा. क्रिकेट में, फिल्मों में. टॉप पर जो लोग होते हैं, उनमें अक्सर कम्पैरिज़न होता है. समझता हूं मैं कि ये क्यों होता है. लोगों को जिज्ञासा है."

सलमान और आमिर तो साथ काम कर चुके हैं, मगर आमिर और शाहरुख परदे पर कभी साथ नहीं आए. हालांकि आमिर खान स्टारर ‘लाल सिंह चड्ढा’ में शाहरुख खान का कैमियो था. मगर उसमें भी आमिर और शाहरुख एक साथ स्क्रीन पर नहीं आए. अपने पिछले इंटरव्यूज़ में आमिर ये ख्वाहिश जता चुके हैं कि तीनों खान साथ काम करना चाहते हैं. मगर ऐसी स्क्रिप्ट अब तक उनके सामने नहीं आई. बहरहाल, आमिर खान के मौजूदा वर्कफ्रंट की बात करें, तो उनका बिल्कुल अलग अंदाज़ 14 अगस्त को रिलीज़ हो रही फिल्म ‘कुली’ में दिखेगा. इसमें आमिर और रजनीकांत का फाइट सीक्वेंस है. ‘कुली’ के बाद आमिर दादा साहेब फाल्के की बायोपिक में काम करेंगे. आमिर ने लोकेश कनगराज के साथ एक सुपरहीरो फिल्म भी अनाउंस की है. 

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: आमिर खान का सबसे लंबा इंटरव्यू, 'सितारे जमीन पर', तलाक, शाहरुख-सलमान, अंडरवर्ल्ड, सब पर हुई बात

Advertisement

Advertisement