The Lallantop

सलमान से पहले आमिर खान को ऑफर हुई थी 'बजरंगी भाईजान', मगर उन्होंने क्यों छोड़ी ये फिल्म?

'बजरंगी भाईजान' की कहानी सुनते ही आमिर खान ने कहा- "मुझे इसमें सलमान नज़र आ रहा है."

Advertisement
post-main-image
सलमान खान से पहले आमिर खान को ऑफ़र हुई थी 'बजरंगी भाईजान'.

साल 2015 में आई Bajrangi Bhaijaan, Salman Khan के करियर की सबसे सफल फिल्मों में गिनी जाती है. मगर इंट्रेस्टिंग बात ये कि ये फिल्म सलमान से पहले Aamir Khan को ऑफ़र हुई थी. स्क्रीनराइटर V. Vijayendra Prasad ने सबसे पहले इसकी कहानी आमिर को सुनाई थी. जैसे ही आमिर ने कहानी सुनी, उन्होंने कहा कि स्टोरी बहुत अच्छी है. मगर इसमें उन्हें सलमान खान नज़र आ रहे हैं. आगे क्या हुआ? कैसे ये फिल्म सलमान तक पहुंची? Kabir Khan कैसे इस प्रोजेक्ट से जुड़े, ये सब आमिर ने The Lallantop के ख़ास कार्यक्रम Guest In the Newsroom में बताया. आमिर ने कहा,

Advertisement

"अक्सर तो मैं लोगों को सलाह देता नहीं हूं. लेकिन उस वक्त ‘बजरंगी भाईजान’ की कहानी सुनकर फ़ौरन मुझे लगा कि इस कहानी में मुझे सलमान नज़र आ रहा है. विजयेंद्र प्रसाद जी थे राइटर. मैंने उन्हें अपनी फीलिंग बताई. कहा उनसे कि आपकी कहानी बहुत अच्छी है. मगर मुझे इसमें सलमान दिख रहा है. इसमें सलमान होना चाहिए."

हालांकि विजयेंद्र प्रसाद सलमान के पास नहीं गए. फिर कैसे ये फिल्म सलमान तक पहुंची, इस बारे में आमिर ने कहा,

Advertisement

“मैंने तो उनसे वो कहा, जो मुझे लगा. उस कहानी के लिए सलमान मुझे परफेक्ट लगा. मेरी बात सुनकर प्रसाद लौट गए. हालांकि वो अपना सब्जेक्ट लेकर सलमान के पास नहीं गए. वो कबीर खान के पास गए थे. वहां से ये फिल्म फाइनली सलमान के पास पहुंची.”

आमिर अपने कई इंटरव्यूज़ में ‘बजरंगी भाईजान’ को सलमान खान की सबसे बेहतरीन फिल्म बता चुके हैं. ‘बजरंगी भाईजान’ में वो बच्ची जिसे सलमान पाकिस्तान पहुंचाते हैं, उसका किरदार हर्षाली मल्होत्रा ने निभाया था. करीना कपूर और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी भी फिल्म में ज़रूरी किरदारों में थे. कुछ देर के लिए स्क्रीन पर ओम पुरी भी नज़र आए थे. 

वीडियो: रजनीकांत की फिल्म 'कुली' में होगा आमिर का कैमियो, ये रोल करेंगे

Advertisement

Advertisement