The Lallantop

'उड़ी' वाले डायरेक्टर की अगली फिल्म पाकिस्तान में आतंकवादियों की हत्या पर आधारित होगी

बीते दिनों पाकिस्तान में कई आतंकवादियों की हत्या कर दी गई. ऐसा दावा किया जाता है कि इन हत्याओं के पीछे भारतीय इंटेलीजेंस एजेंसियों का हाथ था.

Advertisement
post-main-image
एक मौके पर फिल्ममेकर आदित्य धर. दूसरी तरफ उनकी फिल्म 'उड़ी' का एक सीन.

Uri- The Surgical Strike फेम Aditya Dhar एक नई फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है. जो कि 'उड़ी' की ही तरह असल घटनाओं से प्रेरित होगी. इसके केंद्र में भी इंडिया-पाकिस्तान ही होने वाले हैं. पिछले दिनों पाकिस्तान में कुछ आतंकवादियों की हत्याएं कर दी गईं. बताया गया कि इस मिशन के पीछे भारतीय इंटेलीजेंस एंजेंसियों का हाथ है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक  जिस तरह से इस मिशन को अंजाम दिया गया, उससे आदित्य बड़े प्रभावित हुए. इसलिए उन्होंने अपनी अगली फिल्म के लिए यही विषय चुना है.

Advertisement

आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी पिछली फिल्म थी 'उड़ी- द सर्जिकल स्ट्राइक'. टिकट खिड़की पर तो फिल्म ब्लॉकबस्टर रही ही, चार नेशनल अवॉर्ड्स भी जीत लिए. उसके बाद आदित्य विकी कौशल के साथ एक फैंटसी-मायथोलॉजिकल फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' बनाने वाले थे. मगर पैंडेमिक, बजट और स्टारकास्ट के चक्कर में वो फिल्म फंसी ही रही. उस फिल्म का भविष्य अभी भी अधर में ही है. इसलिए उन्होंने 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' का मोह छोड़ नई फिल्म पर काम शुरू करने जा रहे हैं.  

आदित्य धर ने पाकिस्तान में आतंकवादियों की किलिंग पर पूरा रिसर्च किया है. ये फिल्म संभवत: फरवरी 2023 में हिज़बुल कमांडर बशीर अहमद पीर की हत्या के बारे में हो सकती है. बशीर की किसी अंजान शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. बीते कुछ समय में पाकिस्तान में कई आतंकवादियों को ऐसे ही अंजान लोगों ने मार गिराया है. इन सभी किलिंग्स के पीछे इंडिया की इंटेलीजेंस एजेंसियों का हाथ बताया जाता रहा है. आदित्य इसी कहानी पर फिल्म बनाना चाहते हैं.  

Advertisement

आदित्य इस फिल्म को अलग तरीके से बनाना चाहते हैं. कुछ ऐसा ट्रीटमेंट देना चाहते हैं, जो आज तक किसी हिंदी फिल्म में नहीं देखा गया. इस अनाम फिल्म को बड़े स्केल पर बनाया जाना है. जल्द ही फिल्म की कास्टिंग शुरू होगी. किसी A लिस्ट वाले एक्टर को फिल्म में लिए जाने की तैयारी है. अप्रैल-मई 2024 से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.  

वीडियो: बैठकी: अनुराग कश्यप की पोल बता सिंगर अमित त्रिवेदी उड़ता पंजाब, लुटेरा, काफिराना पर क्या बोले?

Advertisement
Advertisement