The Lallantop

ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' के सेट पर बड़ा हादसा, जूनियर आर्टिस्ट की मौत हुई

ऋषभ शेट्टी ने हादसे के बाद लास्ट शेड्यूल का शूट शुरू किया.

Advertisement
post-main-image
इससे पहले भी जूनियर आर्टिस्ट से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.

Hollywood film बनाएंगे Kill के डायरेक्टर Nikhil Nagesh Bhatt, थिएटर्स में री-रिलीज़ होगी Sholey, Rishabh Shetty की Kantara 2 के सेट पर बड़ा हादसा. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
# हॉलीवुड फिल्म बनाएंगे 'किल' के डायरेक्टर निखिल भट्ट

पीपिंगमून ने अपनी एक खबर में बताया है कि 'किल' वाले डायरेक्टर निखिल नागेश भट्ट हॉलीवुड की एक सुपर हीरो फिल्म डायरेक्ट करने वाले हैं. यूनिवर्सल स्टूडियोज़ के साथ फिल्म को लेकर उनकी बातचीत चल रही है. सोर्स के मुताबिक, बीते कुछ समय में दोनों के बीच इस प्रोजेक्ट को लेकर कई मीटिंग्स हुई हैं.

# ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' के सेट पर बड़ा हादसा

ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' का शूट कर्नाटक के कोल्लूर में चल रहा है. इसी बाच फिल्म के सेट से एक बड़े हादसे की खबर आई है. बताया जा रहा है कि शूट के दौरान नदी में डूबने से एक जूनियर आर्टिस्ट की मौत हो गई है. ये फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ कोई पहला हादसा नहीं है. इससे पहले भी जूनियर आर्टिस्ट से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.

Advertisement
# आलिया-शरवरी की 'अल्फा' में नहीं होंगी मानुषी

बीते दिनों खबर आई थी कि आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म 'अल्फा' से मानुषी छिल्लर का नाम भी जुड़ गया है. लेकिन पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में इन ख़बरों को गलत बताया है. रिपोर्ट में बताया है कि मानुषी इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. 'अल्फा' 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. इसे शिव रवैल डायरेक्ट कर रहे हैं.

# थिएटर्स में री-रिलीज़ होगी 'शोले'

अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की फिल्म 'शोले' को रिलीज़ हुए 50 साल पूरे होने वाले हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मौके पर फिल्म को थिएटर्स में फिर से रिलीज़ करने की तैयारी है. इससे पहले फिल्म के 30 साल पूरे होने पर भी इसे सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था और फिल्म ने बढ़िया परफॉर्म किया था.  

# "मज़ेदार है आर्यन की बैड्स ऑफ बॉलीवुड"

हाल ही में मुंबई में हुई WAVE समिट में नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सैरेंडोस ने आर्यन खान की वेब सीरीज़ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' पर बात की. सैफ अली खान के साथ हुई एक मजेदार बातचीत में उन्होंने कहा, "हमारा बैड्स ऑफ बॉलीवुड' नाम से एक शो आ रहा है. जो बहुत मजेदार है. मैं इसके चार एपिसोड्स देख चुका हूं. आर्यन खान की ये डायरेक्टोरियल सीरीज़ जून में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.

Advertisement
# अनुपम खेर की 'तन्वी' में ब्रिगेडियर बनेंगे जैकी श्रॉफ

अनुपम खेर की डायरेक्टोरियल फिल्म 'तन्वी' में जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में नज़र आएंगे. फिल्म से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज़ कर दिया गया है. वो इस फिल्म में ब्रिगेडियर जोशी के किरदार में नज़र आने वाले हैं. फिल्म में शुभांगी दत्त लीड रोल में हैं. ऑस्कर विनिंग म्यूज़िक डायरेक्टर एम. एम. कीरवानी ने फिल्म का म्यूज़िक दिया है.  

वीडियो: 'कांतारा 2' के मेकर्स की बढ़ने वाली है मुश्किलें?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement