Operation Sindoor के बाद भारत सरकार ने सभी OTT और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत स्ट्रीमिंग सर्विसेज को पाकिस्तान में बनी सभी वेब सीरीज, फिल्मों, गानों और पॉडकास्ट को इंडिया में तत्काल प्रभाव से बंद करना होगा. सूचना एवं प्रसारण मंत्रायल की ओर से 08 मई को जारी की गई इस एडवाइजरी के तहत पब्लिशर्स और प्लेटफॉर्म्स को पुराने नियम याद दिलाए गए हैं. उन्हें बताया गया है कि वो ऐसा कोई भी कॉन्टेंट न दिखाएं, जो भारत की एकता, सुरक्षा और शांति के लिए खतरा हो. इसलिए सरकार ने उन पर पूरी तरह बैन लगाने का आदेश दिया है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडिया में पाकिस्तानी ड्रामा, फिल्में और कोक स्टूडियो समेत सारा कॉन्टेंट बैन
इस बैन के बाद भारत में Coke Studio Pakistan, Zindagi Gulzar Hai, Mere Humsafar और Ishq Murshid जैसे शोज़ नहीं देख पाएंगे.

I&B मिनिस्ट्री द्वारा जारी किए गए आदेश में मंत्रालय ने कहा,
“भारत में हुए कई आतंकी हमलों के तार पाकिस्तान के सरकारी और गैर-सरकारी तत्वों से जुड़े रहे हैं. 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ, जिसमें कई भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की भी मौत हो गई. राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए, भारत में चलने वाले सभी OTT प्लैटफॉर्म्स, स्ट्रीमिंग सर्विसेज और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को आदेश दिया गया है कि वो पाकिस्तान से आने वाली वेब सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट या कोई भी सामग्री तुरंत बंद करें. ये नियम सब्सक्रिप्शन और मुफ्त, हर तरह की कंटेंट पर लागू होता है.”
ये कोई पहला मौका नहीं है जब राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत में पाकिस्तानी कॉन्टेंट पर बैन लगा हो. 2022 में पाकिस्तानी OTT, Vidly TV को इंडिया में बैन किया गया था. क्योंकि उसकी सीरीज ‘सेवक: द कन्फेशंस’ में भारत के खिलाफ गलत और भड़काऊ कॉन्टेंट दिखाय गया था. 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स पर रोक लगा दी गई. साथ ही पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज़ के इंस्टाग्राम अकाउंट भी इंडिया में रेस्ट्रिक्ट कर दिए गए. इसमें फवाद खान, माहिरा खान, हानिया आमिर, आतिफ असलम, अली ज़फर और राहत फतेह अली खान समेत कई सेलिब्रिटीज शामिल हैं.
इसके अलावा साल 2022 में फवाद खान और माहिर खान की एक फिल्म आई थी- ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’. ये पाकिस्तानी सिनेमा इतिहास की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई. अव्वल तो ये फिल्म लंबे समय तक भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हुई. पिछले दिनों खबर आई कि इसे भारत में पंजाब और उसके आसपास के इलाकों में रिलीज़ किया जा सकता है. क्योंकि वो पूरी फिल्म पंजाबी भाषा में है. मगर देशभर में इसके खिलाफ विरोध शुरू हो गया. जिसकी वजह ये इस फिल्म की इंडिया रिलीज़ टालनी पड़ी.
वीडियो: दी सिनेमा शो: 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान में तबाही माहिरा खान, हानिया आमिर और फवाद खान जैसे एक्टर्स ने क्या कहा?