साल 2010 में आई Band Baaja Baaraat, Ranveer Singh की डेब्यू फिल्म थी. पहली ही फिल्म से रणवीर ने अपनी अलग पहचान बना ली थी. मगर ये भी सच है कि Karan Johar कतई नहीं चाहते थे कि रणवीर को इस फिल्म में लिया जाए. उन्होंने Aditya Chopra और Yash Chopra से मुलाकात पर रणवीर को लेने के लिए मना भी किया. ये तक कहा कि उन्हें इस लड़के से कोई उम्मीद नहीं है. जब फिल्म के पोस्टर छपे तब भी करण ने आदित्य चोपड़ा से कहा कि उन्हें पोस्टर बदलने पड़ेंगे. मगर रिलीज़ के बाद जब करण ने फिल्म देखी तो हैरान रह गए. इसका क्रेडिट रणवीर की एक्टिंग स्किल्स के साथ Nawazuddin Siddiqui को भी जाता है. उन्होंने ही रणवीर सिंह को तैयार किया था. करण को रणवीर से क्या दिक्कत थी. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने रणवीर को कैसी ट्रेनिंग दी. पूरी कहानी बताते हैं.
रणवीर के खिलाफ थे करण जौहर, फिर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने ट्रेनिंग दी और उन्होंने फोड़ दिया!
Ranveer Singh को देखने के बाद Karan Johar ने Aditya Chopra से कहा था कि ये किसे हीरो ले लिया है.

दरअसल एक दिन करण जौहर, यश चोपड़ा के घर लंच पर गए. कुछ असिस्टेंट डायरेक्टर्स वहां टेबल टेनिस खेल रहे थे. आदित्य चोपड़ा ने करण को बताया कि उनमें से एक लड़का AD (असिस्टेंट डायरेक्टर) नहीं है. 'कॉफी विद करण' पर करण ने ये किस्सा सुनाया था. उन्होंने बताया था कि,
"रणवीर की तरफ इशारा करते हुए आदित्य ने मुझे कहा कि वो AD नहीं है. वो 'बैंड बाजा बारात' का हीरो है. मैंने पूछा - कौन ?"
करण ने बताया कि उन्होंने आदित्य से कहा था कि इसे हीरो लिया तो उन्हें फिल्म से कोई उम्मीद नहीं है. शूटिंग पूरी होने के बाद पोस्टर देखकर भी वो यही बोले कि ये पोस्टर्स बदलने पड़ेंगे. करण ने कहा था,
"मैंने तो ये तक कह दिया था कि मैं ये फिल्म देखने ही नहीं जाऊंगा. क्योंकि आदित्य अब मुझे प्रीव्यू के लिए भी नहीं बुलाता है. हालांकि जब मैंने फिल्म देखी तो मैं हैरान रह गया. मैंने कहा ये लड़का तो स्टार है."
बाद में करण जौहर ने अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (2023) में उन्हें लीड रोल में भी लिया. फरवरी 2024 में करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइव वीडियो किया था. इसमें उन्होंने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को लेकर एक फिल्म बनाने की बात कही थी. नाम बताया था ‘संगम’. करण ने बताया था कि फिलहाल इतना कह सकता हूं कि ये फिल्म लव स्टोरी ड्रामा नहीं होगी. रणवीर सिंह ने डेब्यू से पहले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग वर्कशॉप्स की थी. नवाज़ कई न्यूकमर्स को तैयार कर चुके हैं और उनमें से एक रणवीर सिंह हैं. अपने ताज़ा इंटरव्यू में नवाज़ुद्दीन ने बताया कि डेब्यू से पहले उन्होंने रणवीर को ट्रेनिंग दी थी. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में नवाज़ ने ये पूरा किस्सा सुनाया. कहा,
"फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से पहले मैंने रणवीर सिंह को कुछ दिन ट्रेन किया. मैं वर्कशॉप वाला बंदा बन गया था. मैं कहता था जिसे भी एक्टर बनना है और लॉन्च होना है, उनके लिए मैं हूं. रणवीर भी मेरी वर्कशॉप में था. उसमें हुनर था. क्षमता थी. मैंने बस उसे अपनी स्किल्स को इस्तेमाल करना सिखाया. आखिरकार काम तो आपको खुद ही करना होता है."
एक्टिंग वर्कशॉप्स का जिक्र आया तो नवाज़ुद्दीन ने ये भी कहा कि जब भी कोई फिल्म किसी नए फ्लेवर, नए ट्विस्ट के साथ आती है, उसमें थिएटर आर्टिस्ट होते हैं. उन्होंने कहा,
"फिल्म इंडस्ट्री आज जिस मुक़ाम पर है, उसमें NSD जैसी जगहों की भूमिका अहम है. जितनी भी रियलिस्टिक फिल्में आती हैं, सबमें एक्टिंग स्कूल्स के एक्टर्स नज़र आएंगे."
बहरहाल, रणवीर सिंह के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो कुछ साल पहले उन्होंने Don 3 अनाउंस की थी. उस वक्त उनकी कास्टिंग को लेकर काफी ट्रोलिंग हुई थी. इसके बाद पिक्चर पर लंबे समय तक कोई अपडेट नहीं आया. बीते दिनों खबर आई कि इस साल से 'डॉन 3' की शूटिंग शुरू होगी. मगर अब ताज़ा अपडेट ये है कि 'डॉन 3' की शूटिंग एक बार फिर टल गई है. रणवीर सिंह इन दिनों आदित्य धर की फिल्म Dhurandhar की शूटिंग कर रहे हैं. ‘डॉन 3’ के डायरेक्टर फरहान अख्तर भी अपनी फिल्म '120 बहादुर' की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. जब दोनों ही अपनी-अपनी फिल्मों से फारिग हो जाएंगे, तभी 'डॉन 3' पर काम शुरू होगा. वहीं, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘कॉस्ताओ’ 01 मई को Zee5 पर रिलीज़ हुई. इसमें उनके अलावा प्रिया बापट, हुसैन दलाल और किशोर कुमार जैसे एक्टर्स भी अहम किरदारों में थे.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉयकॉट बॉलीवुड, तीनों खान, 'झूठे' पापा पर क्या बताया?