मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) को भारतीय सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2023’(Dadasaheb Phalke Award 2023) से सम्मानित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. इस सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता मोहनलाल ने कहा कि ये पुरस्कार पाकर वह बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं.
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार, PM मोदी ने दी बधाई
Actor Mohanlal पिछले 45 साल से मलयालम इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है और 2001 में पद्मश्री और 2019 में पद्मभूषण से सम्मानित हो चुके हैं. मोहनलाल ने पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीते हैं.


मोहनलाल 'दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड' पाने वाले दूसरे मलयालम आर्टिस्ट हैं. उनसे पहले ये सम्मान अदूर गोपालकृष्णन को साल 2004 में मिला था. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा,
भारत सरकार को यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि मोहनलाल को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया जाएगा. मोहनलाल का सिनेमाई सफर पीढ़ियों को प्रेरित करता है! इस अभिनेता, निर्देशक और निर्माता को भारतीय सिनेमा में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है.
मोहनलाल पिछले 45 साल से मलयालम इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. उन्होंने अपना फिल्मी डेब्यू 1980 में किया था. मोहनलाल ने ‘मंजिल विरिन्जा पुक्कल’ (1980) में खलनायक की भूमिका निभाते हुए अपनी पहली ऑन-स्क्रीन उपस्थिति दर्ज कराई थी. तब से उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है और 2001 में पद्मश्री और 2019 में पद्मभूषण से सम्मानित हो चुके हैं. मोहनलाल ने पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीते हैं.
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन तो ठीक हैं, दादा साहेब फाल्के के बारे में कितना जानते हो?
PM मोदी ने दी बधाईएक्टर को अवॉर्ड मिलने पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी बधाई दी है. ‘X’ पर उन्होंने लिखा,
दशकों से अपने काम के लिए मोहनलाल मलयालम सिनेमा और रंगमंच के प्रकाश स्तंभ रहे हैं. उन्होंने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया है. दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई.
सम्मान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मोहनलाल ने लिखा,
दादा साहब फाल्के पुरस्कार पाकर मैं बेहद विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शब्दों और आशीर्वाद के लिए मैं उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं.
बताते चलें कि यह पुरस्कार 23 सितंबर, 2025 को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दिया जाएगा. दादा साहब फाल्के पुरस्कार के हालिया विजेता एक्टर मिथुन चक्रवर्ती, वहीदा रहमान और आशा पारेख हैं. इस पुरस्कार में एक स्वर्ण कमल पदक, एक शॉल और 10 लाख रुपये की नकद राशि शामिल होती है.
वीडियो: सोशल लिस्ट: गजेंद्र चौहान कौन सा 'दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड' पाकर हुए ट्रोल?