अमिताभ बच्चन. कौन हैं, बताने की ज़रूरत नहीं है. नाम ही काफी है. लेकिन इनके साथ अब कुछ ऐसा हो रहा है, जिसके बारे में बताना और बात करना बहुत-बहुत ज़रूरी है. अमिताभ के परिचय में एक नया पॉइंट जुड़ने वाला है. बेहद ही अहम पॉइंट. ये कि उन्हें भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा और सबसे खास अवॉर्ड मिलने वाला है. अवॉर्ड का नाम है- दादा साहब फाल्के अवॉर्ड. अवॉर्ड वगैरह तो ठीक है. अमिताभ बच्चन भी ठीक हैं. उनका परिचय तो पता ही होगा. उनके बारे में भी पता ही होगा. लेकिन दादा साहेब फाल्के के बारे में कितना जानते हैं?
आइए देख लेते हैं कौन कितने पानी में है?