The Lallantop

अक्षय की नई फिल्म के पोस्टर में जनता ने एक-दो नहीं छह ब्लंडर पकड़ लिए!

पोस्टर में इंडिया को भारत तो कर दिया. लेकिन ये चीज़ें नहीं बदली गईं. अब सोशल मीडिया पर चुटकी ली जा रही है.

Advertisement
post-main-image
6 सितंबर को अक्षय की आने वाली फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) का फर्स्ट लुक आया. (फोटो- ट्विटर)

6 सितंबर को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) का फर्स्ट लुक आया. जिसके बाद फिल्म में India को ‘भारत’ किए जाने की बात पर बहस छिड़ गई. इस बहस के बीच सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म के पोस्टर में गलतियां पकड़ लीं.

Advertisement

दरअसल, ‘मिशन रानीगंज’ के एक पोस्टर में अक्षय कुमार हेलमेट पहने कुछ मजदूरों की तरफ फेस करके खड़े हैं. पोस्टर में अक्षय के अलावा कई सारे मजदूर दिख रहे हैं. लेकिन इस पोस्टर में मौजूद मजदूरों में कई मजदूर कॉपी-पेस्ट हैं. माने पोस्टर में कई लोगों की फोटो का बार-बार इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के मुताबिक फिल्म के पोस्टर में 6 लोगों को 12 बार दिखाया गया है. यानी फिल्म के मेकर्स ने पोस्टर में भीड़ बढ़ाने के लिए कुछ लोगों को कई बार दिखा दिया. पोस्टर रिलीज़ होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मज़ेदार कमेंट्स किए. जिगर नाम के एक यूज़र ने मज़ाकिया लहजे में लिखा,

“कुछ लोगों को दो बार बचाया होगा.”

वहीं वॉन्डरिंग सोल नाम के यूज़र ने एडिटिंग करने वाले पर लिखा,

Advertisement

“गज़ब टोपीबाज एडिटिंग है.”

अब बात फिल्म की कर लेते हैं

‘मिशन रानीगंज’ नामी इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित है. जसवंत सिंह वही इंजीनियर हैं, जिन्होंने 1989 में पश्चिम बंगाल की रानीगंज कोलफील्ड्स में एक खदान में फंसे 65 मजदूरों की जान बचाई थी. खदान में अचानक पानी भर आया था, और तब गिल ने अपनी जान को दांव पर लगाकर बचाव अभियान चलाया था. अक्षय कुमार ने बताया कि फिल्म का टीज़र 7 सितंबर को रिलीज़ किया जाएगा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

“हीरो सही काम करने के लिए मेडल का इंतजार नहीं करते हैं. 6 अक्टूबर को मिशन रानीगंज के साथ सिनेमाघरों में भारत के सच्चे हीरो की कहानी देखें. टीज़र कल (7 सितंबर को) रिलीज हो रहा है.”

फिल्म में India को ‘भारत’ किया गया

‘मिशन रानीगंज’ का पोस्टर रिलीज़ होने के बाद कहा गया कि फिल्म के नाम में Indian शब्द था. जिसे अब बदलकर ‘भारत’ कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, पहले फिल्म का पूरा नाम ‘मिशन रानीगंजः दी ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ था, जिसे अब बदलकर ‘मिशन रानीगंजः दी ग्रेट भारत रेस्क्यू’ कर दिया गया है.

(ये भी पढ़ें: कश्मीर में 'जवान' के सारे शोज़ हाउसफुल

Advertisement