The Lallantop

हाई कॉन्सेप्ट एक्शन थ्रिलर फिल्म में काम करने जा रहे हैं सनी देओल

ये फरहान अख्तर और सनी देओल का पहला कोलैबरेशन होगा.

Advertisement
post-main-image
इस फिल्म से बालाजी डायरेक्टर के तौर पर अपना डेब्यू करेंगे.

Sunny Deol इस वक्त बॉलीवुड के सबसे व्यस्त एक्टर्स में से एक हैं. Gadar 2 और Jaat के बाद सनी के लिए चीज़ें काफी बदली हैं. आगे उनकी Border 2, Lahore 1947 और Ramayana जैसी बड़ी फिल्में भी रिलीज होनी है. इस बीच खबर है कि उन्होंने एक और बड़ी पिक्चर साइन की है. ये एक बिग बजट एक्शन थ्रिलर होगी, जिसे Farhan Akhtar की Excel Entertainment प्रोड्यूस करेगी.

Advertisement

पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से लिखा,

"इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का अब तक कोई नाम नहीं रखा गया है. लेकिन ये पहली बार होगा जब सनी देओल और एक्सेल एंटरटेनमेंट (फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी) एक साथ काम करेंगे. दोनों काफी समय से इस प्रोजेक्ट पर बात कर रहे थे. और अब वो इस हाई-कॉन्सेप्ट बिग बजट एक्शन थ्रिलर में काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. सनी देओल को फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई है और वो फरहान और रितेश के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं."

Advertisement

इस फिल्म से बालाजी बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू करेंगे. इससे पहले उन्होंने कई तमिल फिल्मों पर बतौर असोसिएट और असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. खबर है कि इस साल दिसंबर तक इस प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू हो जाएगी. फिलहाल मेकर्स इसके प्री-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं. ये एक लार्जर दैन लाइफ फिल्म होगी जिसे सनी देओल की दमदार पर्सनैलिटी के हिसाब से गढ़ा गया है. एक्सेल चाहती है कि सनी के साथ उनका ये पहला कोलैब यादगार हो. इसलिए वो इसे काफी इंटेन्स और ड्रमैटिक बनाने में जुटी है. फिलहाल फिल्म की कास्टिंग पर काम चल रहा है. इसके पूरा होते ही मेकर्स फिल्म का टाइटल और बाकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर देंगे. 

वीडियो: सनी देओल की Border 2 में दिख रहे पिलर नंबर 919 से जुड़ी रोचक कहानी

Advertisement
Advertisement