Rajinikanth और Aamir Khan स्टारर Coolie, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसलिए मेकर्स पोस्टर्स और गानों के ज़रिए इसकी हाइप बनाने में जुटे हैं. हालांकि अब तक इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ नहीं किया गया है. क्योंकि मेकर्स नहीं चाहते कि रिलीज़ से ऐन पहले लोगों को फिल्म की कहानी के बारे में कुछ पता चले. इसलिए Book My Show के इंट्रेस्ट मीटर पर इसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा. रोचक बात ये है कि Shah Rukh Khan स्टारर King भी इस इंट्रेस्ट मीटर पर उससे आगे है. वो भी तब, जब इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट तक नहीं हुई है. मगर इन आंकड़ों में एक बड़ा ट्विस्ट भी है.
शाहरुख की 'किंग' ने बग़ैर अनाउंसमेंट के ही रजनीकांत-आमिर की 'कुली' को पीट दिया
रजनीकांत की 'कुली' दो हफ्ते बाद रिलीज़ हो रही है. वहीं शाहरुख खान की 'किंग' की रिलीज़ में एक साल से ज़्यादा वक्त है.
.webp?width=360)
इंट्रेस्ट मीटर एक ऐसा फीचर है जो बुक माय शो वेबसाइट और ऐप पर नजर आता है. ये बताता है कि आने वाली फिल्म, शो या इवेंट में कितने लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है. जब बहुत सारे लोग किसी मूवी या इवेंट को क्लिक करते या चेक करते हैं, उस पर Interested या Remind Me का बटन दबाते हैं. तो इंट्रेस्ट मीटर ऊपर जाने लगता है. इससे पता चलता है उस फिल्म या शो को देखने के लिए लोगों में कितना उत्साह है. ज़ाहिर तौर पर बुक माय शो पर जब 'कुली' की आईडी बनाई गई, तो उस पर भी ये इंट्रेस्ट मीटर नजर आने लगा. कुछ ऐसा ही 'किंग' के साथ भी हुआ है.
मगर लोगों ने नोटिस किया कि बुक माय शो के इंट्रेस्ट मीटर पर शाहरुख खान की 'किंग', रजनीकांत की 'कुली' से आगे निकल गई है. इस खबर के लिखे जाने तक ‘किंग’ में 1 लाख 72 हजार लोग ने इंट्रेस्ट दिखाया है. वहीं 'कुली' को 1 लाख 32 हजार अंक हासिल हैं. मगर पेच ये है कि ये इंट्रेस्ट मीटर ‘कुली’ के हिन्दी वर्जन का है. जबकि इसके तमिल, तेलुगु और कन्नड़ा वर्जन में 21 लाख 12 हजार लोगों की दिलचस्पी दिखाई है. इस हिसाब से देखें तो रजनी की 'कुली' शाहरुख की फिल्म से पहले ही कहीं आगे खड़ी है. वो स्वभाविक भी है. क्योंकि ‘कुली’ दो हफ्ते बाद रिलीज़ होने वाली है. जबकि ‘किंग’ कम से कम एक साल बाद थिएटर्स में उतरेगी.

वैसे रजनीकांत की फिल्म को 'किंग' से ज्यादा 'वॉर 2' के आंकड़ों से सचेत रहने की जरूरत है. ऋतिक रोशन और जूनियर NTR स्टारर ये फिल्म 14 अगस्त को 'कुली' के साथ ही रिलीज होगी. मगर बुक माय शो पर ये रजनीकांत की फिल्म से बहुत आगे दिखाई दे रही है. वहां 37 लाख 92 हजार लोग इसमें इंट्रेस्टेड हैं. बता दें कि 02 अगस्त को ‘कुली’ का ट्रेलर रिलीज होगा. इसके बाद इन आंकड़ों में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है. ‘कुली’ को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में रजनीकांत और आमिर खान के अलावा नागार्जुन, शौबिन साहिर और श्रुति हासन जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं.
वीडियो: 'वॉर 2' बनाम 'कुली': ज़बरदस्त टकराव तय, फिलहाल रेस में आगे है ऋतिक की फिल्म