The Lallantop

आमिर खान ने सबसे झूठ बोला, अब 'सितारे ज़मीन पर' को यूट्यूब पर रिलीज़ करेंगे

आमिर खान ने पब्लिक इवेंट में अपने झूठ के लिए माफी मांगी.

Advertisement
post-main-image
आमिर के पिता ताहिर हुसैन की फिल्मों को भी इस चैनल पर दिखाया जाएगा.

Aamir Khan ने Sitaare Zameen Par से एक नई शुरुआत की है. उन्होंने अपनी फिल्म को किसी ओटीटी प्लैटफॉर्म को बेचने से इन्कार कर दिया. उन्होंने पहले तो सबको इस झांसे में रखा कि वो अपनी फिल्म थिएटर के अलावा कहीं रिलीज़ नहीं करेंगे. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अपनी फिल्म यूट्यूब पर डालेंगे. उन्होंने इस बात से भी इन्कार कर दिया. ये सब करने के बाद आमिर ने 29 जुलाई को एक इवेंट रखा. इसमें उन्होंने अनाउंस किया कि उनकी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ 1 अगस्त से उनके यूट्यूब चैनल Aamir Khan Talkies पर रिलीज़ होगी. मगर इसे देखने के लिए लोगों को 100 रुपए चुकाने होंगे. उन्होंने ये भी बताया कि सिर्फ यही नहीं उनकी आगे आने वाली सभी फिल्में थिएटर्स के बाद इसी यूट्यूब चैनल पर रिलीज होंगी.

Advertisement

मुंबई में हुए एक मीट एंड ग्रीट प्रोग्राम में आमिर ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वो अपनी आने वाली सभी फिल्मों को यूट्यूब पर 'आमिर खान टॉकीज' चैनल पर रिलीज करेंगे. मगर थिएटर्स में पर्याप्त समय तक चल जाने के बाद. 'सितारे ज़मीन पर' को भी 01 अगस्त से इसी चैनल पर प्रीमियर किया जाएगा. मगर ये फ्री में नहीं, 'पे पर व्यू' मॉडल पर अवेलेबल होगा. यानी फिल्म देखने के लिए आपको हर बार 100 रुपये चुकाने होंगे. एक बार पैसे दे देने के बाद आप 30 दिन के अंदर उस फिल्म को देख सकते हैं. अगर आपने एक बार वो फिल्म देखनी शुरू कर दी, तो अगले 48 घंटों में आप उसे कितनी भी बार देख सकते हैं. मगर एक बार शुरू करने के 48 घंटे बाद वो सर्विस एक्सपायर हो जाएगी. 48 घंटे के बाद फिल्म को दोबारा देखने के लिए आपको फिर से 100 रुपये देने होंगे.

खास बात ये है कि आमिर के साथ-साथ उनके पिता ताहिर हुसैन की फिल्मों को भी इस चैनल पर शोकेस किया जाएगा. साथ ही आमिर के चर्चित टीवी शो 'सत्यमेव जयते' के एपिसोड्स भी यहां मिलेंगे. मगर उन्हें फ्री में देखा जा सकेगा. आमिर ने साफ किया कि ये प्लैटफॉर्म केवल उनके लिए नहीं, बल्कि यंग फिल्ममेकर्स के लिए भी अवेलेबल होगा. ऐसे उभरते हुए फिल्ममेकर्स, जो अपनी फिल्मों को थिएटर में रिलीज नहीं कर पा रहे, 'आमिर खान टॉकीज' उन्हें अपने चैनल पर रिलीज करेगी. प्लस आमिर खान के प्रोडक्शन में जितनी भी फिल्में बनी हैं, वो सारी फिल्में भी इस यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होंगी. इसमें ‘पीपली लाइव’, ‘तारे ज़मीन पर’, ‘लाल सिंह चड्ढा’, ‘रूबरू रौशनी’, ‘सितारे ज़मीन पर’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी फिल्में शामिल हैं.  

Advertisement

रिपोर्ट्स थीं कि 'सितारे ज़मीन पर' की ओटीटी डील हासिल करने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो ने आमिर को 120 करोड़ की डील ऑफर की थी. मगर उन्होंने बिना एक पल सोचे इसे ठुकरा दिया. दरअसल उन्होंने ये शर्त रखी थी कि वो थिएटर रिलीज के 6 महीनों बाद ही अपनी फिल्म को डिजिटली रिलीज करेंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वो अपनी फिल्म यूट्यूब पर भी नहीं लाएंगे. हालांकि आमिर ने इस इवेंट में कहा कि उन्होंने दर्शकों को सिनेमाघर तक खींचने के लिए ये झूठ बोला था. इसके लिए उन्होंने सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी. 

जहां तक बात है ‘सितारे ज़मीन पर’ के कलेक्शन की, तो इस फिल्म ने देशभर से तकरीबन 168 करोड़ रुपए कमाए. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 267 के आसपास रहा. अब फिल्मों को ओटीटी प्लैटफॉर्म्स की बजाय यूट्यूब पर रिलीज़ करने का फैसला कितना कारगर साबित होता है, ये तो वक्त ही बताएगा.

वीडियो: आमिर ने अपनी फिल्म को OTT पर न बेचने का फैसला क्यों लिया?

Advertisement

Advertisement