फिल्मी दुनिया से जुड़ी आज की बड़ी खबरों को आप नीचे पढ़ सकते हैं. जानिए सीबीएफसी ने 'पठान' में क्या बदलाव करने को कहा और कोलकाता में होने वाला अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट क्यों कैंसिल हुआ?
शाहरुख का गाना गाया, अरिजीत का कॉन्सर्ट कैंसिल?
दावा किया जा रहा है कि पिछले दिनों अरिजीत ने शाहरुख का गाना 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' गाया था. बस इसी का खामियाज़ा उन्हें अब भुगतना पड़ रहा है.
.webp?width=360)
# सुधीर मिश्रा की सीरीज़ 'जेहानाबाद' का टीज़र आया
सुधीर मिश्रा का नया क्राइम शो 'जेहानाबाद' का टीज़र आ गया. राजीव बरनवाल और सत्यांशु सिंह के डायरेक्शन में बन रहे इस शो को सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जाएगा. सीरीज़ में ऋत्विक भौमिक, हर्षिता गौर और परमब्रत चटर्जी नज़र आएंगे.
# CBFC ने कहा, गाने में बदलाव करके रिलीज़ करें 'पठान'
'पठान' के गाने 'बेशरम रंग' पर खूब बवाल हुआ. अब खबर आ रही है कि CBFC यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टीफिकेशन ने फिल्म के गानों समेत कुछ हिस्सों में बदलाव करने को कहा है. उन्होंने कहा कि फिल्म बनाने वाले कुछ ज़रूरी बदलाव करें, उसके बाद फिर से फिल्म को जमा करें और उसके बाद ही सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
# 'गांधी-गोडसे एक युद्ध' से डेब्यू करेंगी तनीषा संतोषी
राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' 26 जनवरी को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. इसी फिल्म से राजकुमार की बेटी तनीषा संतोषी अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी शेयर किया गया है.
# शाहरुख का गाना गाया, अरिजीत का कॉन्सर्ट कैंसिल?
18 फरवरी को बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का कोलकाता के ईको पार्क में लाइव कॉन्सर्ट होने वाला था. इस कॉन्सर्ट को कैंसल कर दिया गया है. दावा किया जा रहा है कि पिछले दिनों कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अरिजीत ने शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' का गाना 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' गाया था. बस इसी का खामियाज़ा उन्हें अब भुगतना पड़ रहा है. ये वो ही वक्त था जब शाहरुख की फिल्म 'पठान' के गाने 'बेशरम रंग' को लेकर हंगामा हो रहा था. इस गाने में दीपिका ने पहनी ऑरेंज बिकिनी को लेकर बवाल चल रहा था. ऐसे माहौल में ही अरिजीत ने स्टेज से गेरुआ गा दिया था. अब उनका शो कैंसल होने से लोग उस दिन से कनेक्शन जोड़ रहे हैं. हालांकि इस कॉन्सर्ट को क्यों रद्द किया गया इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है.
# 'बोल राधा बोल' के प्रड्यूसर नितिन मनमोहन का निधन
फिल्म प्रड्यूसर नितिन मनमोहन का निधन हो गया है. 29 दिसंबर की सुबह अचानक उनकी तबियत बिगड़ी. जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया. मगर वहां उनकी डेथ हो गई. नितिन ने 'बोल राधा बोल', 'लाडला', 'रेडी' और 'भूत' जैसी फिल्मों को प्रड्यूस किया था.
# अदिवी शेष की फिल्म 'गोदाचारी' का सीक्वल आएगा
अदिवी शेष की पैन इंडिया फिल्म 'गोदाचारी' के सीक्वल की अनाउंसमेंट हुई है. इस एक्शन पैक्ड फिल्म से मूवी एडिटर रहे विनय कुमार अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज़ हुआ है. जिसमें बताया गया है कि मूवी से जुड़ी बाकी अनाउंसमेंट 09 जनवरी को की जाएगी.
# रश्मिका ने कहा, साउथ सिनेमा में सिर्फ आइटम नंबर्स होते हैं
रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म 'मिशन मजनू' के प्रमोशन में बिज़ी हैं. एक प्रमोशनल इवेंट में बोलते हुए रश्मिका ने कहा, ''जब मैं बड़ी हो रही थी तो मेरे लिए बॉलीवुड के रोमांटिक सॉन्ग्स सबकुछ थे. मेरे लिए रोमांटिक सॉन्ग का मतलब बॉलीवुड होता है. क्योंकि साउथ में तो हमारे पास सिर्फ मसाला और आइटम डांस नंबर्स ही होते हैं. इस फिल्म में ये मेरा पहला बॉलीवुड रोमांटिक सॉन्ग है. इसलिए मैं बहुत खुश हूं.''
वीडियो: दी सिनेमा शो: अवतार 2 ने 12 दिनों में इंडिया में भी बहुत बढ़िया कमाई कर ली है