जबसे Hera Pheri 3 की अनाउंसमेंट हुई है, फैन्स इससे जुड़ी छोटी-बड़ी अपडेट पर नज़रें गड़ाए बैठे हैं. जनता Akshay Kumar, Suniel Shetty और Paresh Rawal को साथ देखने के लिए बेताब है. क्योंकि लंबे समय से वो इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं. पिछले दिनों एक फोटो बाहर आई थी. इसमें अक्षय, सुनील और परेश ‘हेरा फेरी’ वाले लुक में दिख रहे थे. बताया गया कि ये फोटो ‘हेरा फेरी 3’ के प्रोमो शूट के दौरान की है. जिसे जल्द ही लॉन्च कर फिल्म को अनाउंस किया जाएगा. अब इस पर सुनील शेट्टी ने बड़ा अपडेट दिया है. सुनील ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि IPL 2025 खत्म होने से पहले से ‘हेरी फेरी 3’ का अनाउंसमेंट टीज़र लॉन्च कर दिया जाएगा.
'हेरा फेरी 3' पर बड़ा अपडेट, IPL फाइनल से पहले रिलीज होगा फिल्म का टीज़र
Hera Pheri 3 के मेकर्स ने Akshay Kumar, Suniel Shetty और Paresh Rawal के साथ एक टीज़र शूट किया है, जो जल्द रिलीज़ होगा.

सुनील इस दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी वीर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी सिलसिले में अमर उजाला से हुई बातचीत में उन्होंने कहा,
"हमने शूटिंग शुरू कर दी है और टीजर भी शूट कर लिया है. उम्मीद है कि ये टीजर IPL के दौरान रिलीज होगा!"
सुनील ने अक्षय और परेश के साथ अपने री-यूनियन पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा-
"मैं बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि हम वही पुरानी टीम हैं. ये फिल्म हमेशा से बाकी फिल्मों से अलग रही है. जब हम तीनों साथ होते हैं, तो साइड वाले लोगों की हालत खराब होती है. प्रियदर्शन सर कहते हैं कि जो करना है, शॉट देने के बाद करना!"
'हेरी फेरी' बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फिल्मों में से एक है. सुनील शेट्टी के अलावा इसमें अक्षय कुमार और परेश रावल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी 'हेरा फेरी' का पहला पार्ट 2000 में आया था. साल 2006 में नीरज वोरा के डायरेक्शन में 'फिर हेरा फेरी' नाम से इसका सीक्वल बना. मगर उसके बाद लंबे समय तक इसके तीसरे पार्ट पर कोई अपडेट नहीं आया. फिल्म की जबरदस्त डिमांड को देखते हुए मेकर्स ने भी इसे बनाने का फैसला किया.
साल 2017-18 में 'हेरा फेरी 3' की घोषणा हुई. इसमें अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, सुनील शेट्टी और परेश रावल को कास्ट करने की योजना थी. मगर ये फिल्म कई सालों तक शुरू नहीं हो सकी. मगर अब लंबे इंतजार के बाद इस पर पर दोबारा काम शुरू हो गया है. इस फिल्म से अक्षय, सुनील और परेश की OG तिकड़ी दोबारा बड़े पर्दे पर लौटेगी. खास बात ये है कि इस फिल्म को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी एक बार फिर प्रियदर्शन को ही दी गई है. उन्होंने इस फ्रैंचाइज़ की पहली फिल्म भी डायरेक्ट की थी. उम्मीद है कि ‘हेरा फेरी 3’ साल 2026 में रिलीज़ हो जाएगी.
वीडियो: हेरा फेरी के कौन से किस्से बाहर आए? जानिए रिलीज से पहले कितने सीन हटाए?