The Lallantop

सीरीज़ पूरी होने से पहले ही आर्यन खान को OTT से मिला 120 करोड़ रुपए का ऑफर

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 'स्टारडम' नाम की वेब सीरीज़ से अपना डायरेक्शन करियर शुरू कर रहे हैं. अभी से उन्हें ओटीटी प्लैटफॉर्म्स डील दे रहे हैं.

post-main-image
एक ऐड फिल्म की शूटिंग के दौरान आर्यन खान.

Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan एक वेब सीरीज़ बना रहे हैं. इस सीरीज़ का नाम Stardom बताया जा रहा है. मई में इसकी शूटिंग शुरू हुई थी. अब आखिरी चरण की शूटिंग चल रही है. अभी सीरीज़ पूरी भी नहीं हुई कि आर्यन को ओटीटी प्लैटफॉर्म्स से ऑफर मिलने लगे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'स्टारडम' के लिए एक ओटीटी प्लैटफॉर्म ने 120 करोड़ रुपए की डील दी है. मगर आर्यन ने वो डील स्वीकार नहीं की है.

शाहरुख कई बार बता चुके हैं कि उनके बच्चों में सिर्फ सुहाना की दिलचस्पी एक्टिंग में है. आर्यन ने डायरेक्शन में करियर बनाने का सोचा. उन्होंने इसके लिए बाकायदा 'बार्ड ऑफ ब्लड' फेम बिलाल सिद्दीकी के साथ मिलकर एक स्क्रिप्ट लिखी. मई 2023 में उन्होंने इस शो की शूटिंग शुरू की. फिल्म में कौन से एक्टर्स होंगे, ये नहीं बताया गया. फिलहाल दो लोगों का नाम पता चला है. गौतमी कपूर और आन्या सिंह. इसके अलावा ये भी चर्चा थी कि शाहरुख खान और रणवीर सिंह भी 'स्टारडम' में कैमियो करेंगे. मगर आर्यन ने अपनी सीरीज़ में शाहरुख को कैमियो करने से मना कर दिया है. क्योंकि वो नहीं चाहते कि अपना पहला काम अपने पिता के नाम पर बेचें. सुहाना खान के भी 'स्टारडम' में गेस्ट रोल करने की रिपोर्ट्स हैं.

'स्टारडम' की कहानी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में होगी. उन लोगों के बारे में, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने का सपना लेकर आते हैं. स्ट्रगल करते हैं. उनमें से कुछ स्टार बन जाते हैं. बाकियों का क्या होता है, उनकी जर्नी कैसी रहती है. ये सीरीज़ इन्हीं मसलों पर बात करने वाली होगी. बहुत गंभीर नहीं. हल्का-फुल्का मगर प्रासंगिक और दिलचस्प. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन खान की इस सीरीज़ के लिए करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिस का सेट बनाया गया. कुछ हिस्से रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के दफ्तर में शूट किए गए. सीरीज़ का एक सीक्वेंस मुंबई के इंपीरियल पैलेस होटल में भी फिल्माया गया.

टाइम्स नाव की एक रिपोर्ट में बताया गया की 'स्टारडम' के लिए अभी से आर्यन खान को ऑफर्स आने लगे हैं. तमाम ओटीटी प्लैटफॉर्म्स चाहते हैं कि वो आर्यन के पहले प्रोजेक्ट का हिस्सा बनें. तगड़ी व्यूअरशिप आने वाली है. एक ओटीटी प्लैटफॉर्म ने तो सीरीज़ की शूटिंग पूरी होने से पहले ही 120 करोड़ रुपए का ऑफर दे डाला. कई लोग ऐसे ही भी हैं, जो अभी से इस सीरीज़ के दूसरे और तीसरे सीज़न की बात शुरू कर चुके हैं. मगर आर्यन ने अभी कोई भी डील करने से इन्कार कर दिया है. क्योंकि वो पहले अपना काम पूरा करना चाहते हैं. शूटिंग के बाद एडिटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम होगा. उसके बाद रिलीज़ के बारे में सोचा जाएगा.

'स्टारडम' को अब तक ऑफिशियली अनाउंस तक नहीं किया गया है. सबकुछ भीतरखाने से आने वाली खबरों के आधार पर चल रहा है. 'स्टारडम' को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. इस सीरीज़ के पहले सीज़न में 6 एपिसोड होंगे. आर्यन खान 'स्टारडम' के राइटर, डायरेक्टर और शो-रनर, तीनों भूमिकाएं निभा रहे हैं.

वीडियो: शाहरुख खान की इस टी-शर्ट की कीमत जानकर चक्कर खा जाओगे.