The Lallantop

ऑपरेशन सिंदूर के बीच सोनाक्षी सिन्हा ने देशभर के मीडिया चैनल्स को बुरी तरह धो डाला

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया. हालांकि इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सोनाक्षी ने न्यूज चैनल्स को जलील कर दिया.

Advertisement
post-main-image
न्यूज चैनल्स के ड्रामेबाज़ी रवैए पर फूटा सोनाक्षी का गुस्सा.

Pahalgam Terror Attack और Operation Sindoor के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद गहराता जा रहा है. बीती रात भारतीय सेना ने पाक पर जवाबी कार्रवाई करते हुए उनके सैकड़ों ड्रोन मार गिराए. इस हमले से जुड़ी तमाम अपडेट्स सभी न्यूज चैनलों पर चलाई गईं. हालांकि इस कवरेज से बॉलीवुड एक्ट्रेस Sonakshi Sinha कतनई नाराज़ नजर आईं. इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर डिफेंस मिनिस्ट्री की एक गाइडलाइन शेयर करते हुए उन्होंने मीडिया चैनल्स को 'मजाक' तक बता दिया.

Advertisement

रक्षा मंत्रालय की इस पोस्ट में लड़ाई के दौरान मीडिया कवरेज को लेकर गाइडलाइंस जारी की गई थी. इसमें लिखा था,

"सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और आम जनता को सलाह दी जाती है कि वो सुरक्षा बलों की गतिविधियों या रक्षा अभियानों की लाइव रिपोर्टिंग या रियल-टाइम कवरेज से बचें. ऐसी संवेदनशील या सूत्रों से जुड़ी जानकारी का खुलासा करने से ऑपरेशन की सफलता पर असर पड़ सकता है और उनकी जान को खतरा हो सकता है. पहले भी कई मामलों, जैसे कारगिल युद्ध, 26/11 हमले और कंधार विमान हाइजैक में समय से पहले की गई रिपोर्टिंग के नुकसान देखे गए हैं!"

Advertisement

LIVE Updates: भारत-पाकिस्तान तनाव की सारी खबरें लाइव पढें

इस पोस्ट को सोनाक्षी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर किया. ऐसा करते हुए वो मीडिया चैनल्स पर काफी हमलावर भी दिखीं. उन्होंने लिखा,

"हमारे न्यूज चैनल्स मज़ाक बनकर रह गए हैं. इन ज़रूरत से ज्यादा नाटकीय विजुअल्स, साउंड इफेक्ट्स और चीखने-चिल्लाने से मैं अब तंग आ चुकी हूं. आखिर आप लोग कर क्या रहे हैं? बस अपना काम करिए. जो सच है, वही रिपोर्ट करिए. हर बात को ज़रूरत से ज़्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना और लोगों में डर फैलाना बंद करिए. लोग वैसे ही चिंतित हैं. ऊपर से ये हंगामा. मेरी लोगों से गुजारिश है- एक भरोसेमंद न्यूज सोर्स ढूंढिए और उसी से अपडेट रहिए. इस बकवास ड्रामेबाजी को देखना बंद कीजिए जिसे ‘खबर’ का नाम दिया जा रहा है!"

Advertisement
sonakshi sinha
सोनाक्षी सिन्हा का स्क्रीनशॉट.

9 मई की रात पाकिस्तान ने भारत में 26 जगहों पर हमला करने की कोशिश की है. ये हमले ड्रोन की मदद से किए गए. बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला समेत 26 जगहों को ड्रोन से निशाना बनाया. भारत ने ज्यादातर हमलों को नाकाम कर दिया. पंजाब के फिरोज़पुर में एक ड्रोन का मलबा गिरने से 3 लोगों के घायल होे की खबर है.

वीडियो: फहाद के बाद क्या दिलजीत की फिल्म भी रुक जाएगी?

Advertisement