The Lallantop

'किंग' से शाहरुख़ खान का लुक लीक हो गया?

एयरपोर्ट पर शाहरुख़ खान और सुहाना खान एक साथ नज़र आए. शाहरुख़ ने एक ओवरसाइज्ड हुडी पहनी हुई है और उससे अपना चेहरा भी कवर किया है. इस दौरान वो सॉल्ट एंड पेपर लुक में नज़र आए.

post-main-image
'किंग' से सुहाना खान फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रही हैं.

'किंग' से शाहरुख़ खान का लुक बाहर आ गया?, 10 एकड़ में फैला है 'वेलकम टू द जंगल' का सेट, दिव्या खोसला की 'हीरो हीरोइन' में राजीव खंडेलवाल. नीचे पढ़िए सिनेमा की दुनिया में आज दिन-भर में जो कुछ भी घटा:

# "हंसल मेहता के लिए बाथरूम में छिपकर रोया"- मनोज

सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में 'दिल पे मत ले यार' की शूटिंग का किस्सा सुनाते हुए मनोज ने कहा, "वो समय हम सभी के लिए बहुत कठिन था. फिल्म की शूटिंग के दौरान लोगों ने हंसल के मुंह पर स्याही भी फेंकी थी. मुझे बुरा ये लगा कि हंसल को इस प्रोटेस्ट से गुज़रना पड़ा. हंसल को तो ये नहीं पता. लेकिन जब ये सब हुआ, तो मैं अपने बाथरूम में गया और खूब रोया. मैं ये सोच रहा था कि उनके जैसे इंसान के साथ ऐसा कैसे हो सकता है."

# 'सरफ़रोश' के बाद से नसीर को कैसे मैसेज आते हैं?

आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' के 25 साल पूरे होने पर मुंबई में स्क्रीनिंग हुई. इस मौके पर नसीरुद्दीन शाह ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने फिल्म में गज़ल गायक गुलफाम हसन का किरदार निभाया था. नसीर ने कहा, " आज भी मुझे लोग फेसबुक पर मैसेज कर कहते हैं कि आप ही असली गुलफाम हसन हैं. 'सरफरोश' पाकिस्तान में भी खूब पसंद की जाती है. मुझे लगा था कि लोग मुझे जूते मारेंगे."

# 'किंग' से शाहरुख़ खान का लुक बाहर आ गया?

रविवार को शाहरुख़ खान, सुहाना खान और अगस्त्य नंदा एयरपोर्ट पर नज़र आए. ये लोग कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के बाद मुंबई वापस लौटे थे. इस दौरान शाहरुख़ खान का लुक लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. शाहरुख़ खान ने एक ओवरसाइज्ड हुडी पहनी हुई है और उससे अपना चेहरा भी कवर किया है. इस दौरान वो सॉल्ट एंड पेपर लुक में नज़र आए. जिसे देखकर फैंस का कहना है कि ये सुहाना खान के साथ उनकी फिल्म 'किंग' का लुक हो सकता है, जिसे वो सीक्रेट रखना चाहते हैं.

# 10 एकड़ में फैला है 'वेलकम टू द जंगल' का सेट

ई टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' का सेट गोरेगांव के रॉयल पाल्म्स में 10 एकड़ में बनाया गया है. कश्मीर के शहर की बारीकियों को ध्यान में रखते हुए इस सेट को बनाया गया है. फिल्म को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं. 'वेलकम टू द जंगल' 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# दिव्या खोसला की 'हीरो हीरोइन' में राजीव खंडेलवाल

ई टाइम्स की खबर के मुताबिक़, दिव्या खोसला की फिल्म 'हीरो हीरोइन' में राजीव खंडेलवाल का कैमियो हो सकता है. ये छोटा लेकिन महत्त्वपूर्ण रोल होगा. 'हीरो हीरोइन' इसी नाम से बनी तेलुगु फिल्म का हिंदी रीमेक है. फिल्म में परेश रावल और सोनी राजदान जैसे एक्टर्स भी नज़र आएंगे.

वीडियो: दी सिनेमा शो: Shahrukh Khan और Manoj Bajpayee की पहली फिल्म फिर से रिलीज होगी