The Lallantop

'जवान' की एडवांस बुकिंग ने इतिहास बना डाला, साढ़े सात लाख टिकटें बिकीं

मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन्स पर भी 'जवान' के शोज़ की भारी डिमांड हैं.

Advertisement
post-main-image
एडवांस बुकिंग को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि 'जवान' पहले दिन बहुत ज़्यादा कमाई कर सकती है.

'जवान' ने एडवांस बुकिंग के मामले में गदर काट रखा है. पहले दिन के लिए फिल्म की साढ़े सात लाख से ज़्यादा की टिकटें बिक चुकी हैं. कमाल की बात तो ये है कि मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन्स पर भी 'जवान' के शोज़ की भारी डिमांड हैं. देशभर में कई जगहों पर 'जवान' के अर्ली मॉर्निंग और लेट नाइट शोज़ रखे जा रहे हैं. इंडिया के सबसे बड़ी ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म, बुक माई शो ने बताया कि 'जवान' की 7.5 लाख टिकटें बिक चुकी हैं.

Advertisement

बिज़नेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मेट्रो और नॉन मेट्रो सिटीज़ जैसे मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, भुवनेश्वर, पुणे और कोची में सबसे ज़्यादा एडवांस टिकटें बिकी हैं. बुक माई शो के सीईओ आशीष सक्सेना ने बताया,

''जितना उत्साह मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने वाली जनता का है, उतना ही उत्साह सिंगल थिएटर्स में फिल्म देखने वालों का भी है. इसका हाल ही का उदाहरण 'गदर 2' है. जिसे सिंगल थिएटर्स में खूब सारी ऑडियन्स मिली. 'जवान' के साथ ये ऑडियन्स और भी बढ़ गई है और इसकी एडवांस बुकिंग इसका सबूत है.''

Advertisement

आशीष ने कहा,

''जवान की रिलीज़ का पूरे इंडिया को इंतज़ार है. इसकी कास्ट, स्टोरीलाइन और एटली के डायरेक्शन की वजह से जनता इस फिल्म को देखना चाहती है. ये सभी एस्पैक्ट हैं, जिसकी वजह से जनता को ये फिल्म लुभा रही है.''

उन्होंने आगे बताया,

Advertisement

''दिलचस्प बात ये है कि फिल्म के हिंदी वर्जन की बुकिंग हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरू और चेन्नई जैसे साउथ स्टेट मार्केट में सबसे ज़्यादा हो रही है. शाहरुख खान को छोड़कर फिल्म की बाकी चीज़ों ने, जैसे डायरेक्टर एटली, म्यूज़िक कम्पोज़र अनिरुद्ध रविचंदर, नयनतारा, योगी बाबू जैसे लोगों ने इस फिल्म के लिए साउथ की जनता को सबसे ज़्यादा अट्रैक्ट किया है.''

'जवान' की एडवांस बुकिंग को आंकड़ों से समझे तो,

हिंदी (2डी फॉर्मेट ) 6,75,735
हिंदी (आईमैक्स)13,268
तमिल (2डी फॉर्मेट)28,945 
तेलुगु (2डी फॉर्मेट )24,010
कुल - 7,41,958

(ये सारे आंकड़े सैकनिल्क से लिए गए हैं)

 

'जवान', 07 सितंबर को सिनेमाघरों में उतरेगी. एडवांस बुकिंग के लिए अभी भी दो दिन बचे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये आंकड़ें अभी बढ़ेंगे. साथ ही रिलीज़ के दिन वॉक इन ऑडियंस भी फिल्म देखने जाएगी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक मूवी पहले दिन सिर्फ हिंदी वर्जन से 60 करोड़ रुपए कमा सकती है. साथ ही तमिल, तेलुगू और ओवरसीज़ से मिलाकर 80 करोड़ से ऊपर की ओपनिंग ले सकती है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की जवान की एडवांस बुकिंग पर सवाल उठाया, ऐसा जवाब मिला कि याद रखेगा

Advertisement