The Lallantop

पाकिस्तान की हॉकी टीम भारत आएगी, सरकार ने ही दी मंजूरी, ये टूर्नामेंट खेलेगी

पाकिस्तानी टीम को एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारत आने से नहीं रोका जाएगा. खेल मंत्रालय के एक सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी गई है.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तानी हॉकी टीम टीम इंडिया के दौरे पर आएगी (सांकेतिक फोटो)
author-image
नितिन कुमार श्रीवास्तव

पाकिस्तानी हॉकी टीम (Pakistani Hockey Team) अगले महीने भारत का दौरा करेगी. पाकिस्तानी टीम को एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारत आने से नहीं रोका जाएगा. खेल मंत्रालय के एक सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी गई है. इससे यह साफ हो गया है कि पाकिस्तानी टीम एशिया कप के साथ-साथ जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने भारत आएगी. एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट 27 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में खेला जाएगा. जबकि जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप साल के आखिर में खेला जाएगा.

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत-पाकिस्तान के रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो गए थे. ऐसे में अगस्त महीने में होने वाले एशिया कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर संदेह था. लेकिन अब पाकिस्तान की भागीदारी को हरी झंडी मिल गई है.

खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया,

Advertisement

हम किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में किसी टीम के भारत में खेलने के खिलाफ नहीं हैं. हालांकि बाइलेटरल मुकाबलों (सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बीच) का मामला अलग होता है.

वहीं, इस मामले पर हॉकी इंडिया के सचिव भोला नाथ सिंह का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा,

सरकार का जो भी निर्देश है, उसी के अनुसार ही काम करेंगे. सरकार जो तय करेगी, वही हमारा रुख होगा.

Advertisement
क्रिकेट को लेकर भी आया अपडेट

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच 7 से 10 मई तक हुए सैन्य संघर्ष के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों देशों की टीमें शायद किसी भी बड़े टूर्नामेंट में साथ नहीं खेलेंगी. इस बात का भी संदेह था कि ICC और ACC के टूर्नामेंट्स में भी यहां की टीमें आमने-सामने नहीं आ पाएंगी. मगर हाल ही में ICC ने इस साल होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप और अगले साल महिला टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया. ये दोनों टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में होंगे, लेकिन पाकिस्तान की टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी. शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान के मैच शामिल थे.

वहीं, भारत-पाकिस्तान की मेंस क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप टी20 में भिड़ंत हो सकती है. यह टूर्नामेंट 4 या 5 सितंबर से शुरू हो सकता है और 21 सितंबर तक चलेगा. फाइनल शेड्यूल और वेन्यू का आधिकारिक ऐलान जल्द ही किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला 7 सितंबर को दुबई में खेला जा सकता है.

वीडियो: हॉकी खिलाड़ी रुपिंदर पाल सिंह ने चोट और टोक्यो ओलंपिक पर क्या बता दिया?

Advertisement