The Lallantop

"हर महीने 27 करोड़ कमाते हैं...", ऋषभ पंत ने कपिल शर्मा की सारी पोल खोल दी

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए एपिसोड में कपिल शर्मा ने कहा, जो लोग उनसे ज़्यादा अच्छी कॉमेडी करते हैं, वो उनके सीन्स कटवा देते हैं.

Advertisement
post-main-image
ये 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीज़न है.

Kapil Sharma इन दिनों The Great Indian Kapil Show के तीसरे सीजन में व्यस्त हैं. इसके ओपनिंग एपिसोड में Salman Khan मेहमान बनकर आए थे. अगले एपिसोड में Gautam Gambhir, Rishabh Pant, Abhishek Sharma और Yuzvendra Chahal जैसे इंडियन क्रिकेटर्स भी यहां आने वाले हैं. इसी बातचीत के दौरान ऋषभ ने खुलासा किया कि कपिल महीने भर में 27 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमाते हैं.

Advertisement

दरअसल, शो पर कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर इन क्रिकेटर्स की खूब टांग खिंचाई कर रहे थे. इसी दौरान कृष्णा ने ऋषभ की जेबें तलाशनी शुरू कर दीं. ये पूछे जाने पर कि वो ऐसा क्यों कर रहे, कृष्णा ने उनकी IPL बोली का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि ऋषभ तो IPL 2025 में सबसे महंगा बिके थे. मगर उनकी जेब तो खाली है. इस पर कपिल ने तंज कसा कि ऋषभ नीलामी वाले 27 करोड़ रुपए जेब में लेकर थोड़ी घूमेंगे. जवाब ने ऋषभ ने कहा कि उनकी IPL  सैलरी जितना तो कपिल एक महीने में ही कमा लेते हैं. कपिल ने इस बात से इन्कार नहीं किया और हंसकर रह गए.

प्रोमो में आगे ऋषभ ने कपिल से एक सवाल किया. उन्होंने पूछा,

Advertisement

“आपके साथ ऐसा कभी होता है कि आप स्टेज ले रहे हों और दूसरा बंदा आपसे ज़्यादा तगड़ी कॉमेडी कर देता है?”

इस पर कपिल ने तपाक से कहा, 

"उसका हिस्सा मैं काट देता हूं."

Advertisement

इस एपिसोड के दौरान कपिल और बाकी लोगों ने इंडियन क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर से भी खूब मज़ाक किया. उनके नाम और सीरियस पर्सनैलिटी पर भी जोक्स किए गए. यही हाल युजवेन्द्र चहल का भी हुआ. कृष्णा ने इंटरनेट पर उनकी छवि का खूब मजाक उड़ाया. इस मामले में सुनील ग्रोवर भी पीछे नहीं रहे. नवजोत सिंह सिद्धू की मिमिक्री करते हुए उन्होंने चहल के टीम स्विच करने की बात पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि चहल जैसे ही अपनी टीम बदलकर RCB से पंजाब किंग्स में गए, तो RCB IPL जीत गई.

जहां तक कपिल की बात है, वो इस वक्त 'किस किसको प्यार करूं 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे अनुकल्प गोस्वामी ने लिखा और डायरेक्ट किया है. पहला पार्ट डायरेक्ट करने वाले अब्बास-मुस्तन इस बार प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्म से जुड़े हैं. कपिल के अलावा इसमें मंजोत सिंह, अंशुल कुकरेले और टीटू वर्मा भी काम कर रहे हैं. इसके अलावा कपिल एक और फिल्म में काम कर रहे हैं. इसमें उनके साथ सादिया खतीब, रिद्धिमा कपूर साहनी और नीतू कपूर दिखलाई पड़ेंगी.  

वीडियो: कपिल शर्मा के शो में लौटे नवजोत सिंह सिद्धू, अर्चना पूरन सिंह को लेकर क्या पता चला?

Advertisement