'जवान' की एडवांस बुकिंग को फेक बताया, शाहरुख ने मुंह बंद करा दिया
बताया जा रहा है कि ये 'पठान' की कमाई को लांघते हुए पहले दिन 'जवान' करीब 80 करोड़ रुपए की ओपनिंग ले सकती है.
.webp?width=210)
एंटरटेनमेंट से जुड़ी छोटी बड़ी खबरों का पूरा लेखा-जोखा आपको यहां पढ़ने को मिल जाएगा. नीचे पढ़िए फिल्मी दुनिया से जुड़ी आज की बड़ी खबर.
# 'जवान' की एडवांस बुकिंग पर किया सवाल, मिला जवाब
'जवान' की तगड़ी एडवांस बुकिंग हो चुकी है. पहले दिन के लिए इसकी देशभर में छह लाख से ज़्यादा टिकटें बिक गई है. बताया जा रहा है कि ये 'पठान' की कमाई को लांघते हुए पहले दिन करीब 80 करोड़ रुपए की ओपनिंग ले सकती है. शाहरुख के आस्क SRK सेशन में किसी ने शाहरुख से पूछा कि 'जवान' की एडवांस बुकिंग कितनी रियल है? तो शाहरुख ने जवाब दिया. कहा, ''ये सोशल मीडिया वाली घटिया बातें मत करो यार. पॉज़िटिव सोच रखो और सबके लिए अच्छा फील करो. ये लाइफ के लिए अच्छा होता है.''
# 'बन टिक्की' में शबाना आज़मी-ज़ीनत अमान
ज़ीनत अमान और शबाना आज़मी एक साथ एक फिल्म में नज़र आने वाले हैं. मनीष मल्होत्रा की प्रोडक्शन कंपनी स्टेज 5 के बैनर तले बनी फिल्म 'बन टिक्की' में दोनों साथ नज़र आएंगी. फिल्म का प्रोडक्शन नवंबर से शुरू होगा.
#विशाल की 'मार्क एंटोनी' का ट्रेलर आया
विशाल और एसजे सूर्या की एक्शन, कॉमेडी फिल्म 'मार्क एंटोनी' का ट्रेलर आ गया. कहानी टाइम ट्रैवल पर बेस्ड है. जिसमें विशाल डबल रोल में नज़र आएंगे. उसे 15 सितंबर से थिएटर्स में देख सकेंगे.
# राजवीर, पालोमा की 'दोनों' का ट्रेलर आया
राजवीर देओल और पालोमा की फिल्म 'दोनों' का ट्रेलर आ गया. कहानी दो दोस्तों की है, जो एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं. अविनाश एस. बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 05 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
# 'जवान' देखकर राजकुमार हिरानी ने की तारीफ
AskSRK सेशन में शाहरुख ने बताया कि 'जवान' देखने के बाद राजकुमार हिरानी का रिएक्शन कैसा था. सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ''राजू सर को ये बहुत पसंद आया. वो पहले थे जिन्होंने 'जवान' का ट्रेलर देखने के बाद मुझे मैसेज किया. मैं उन्हें फिल्म का कुछ-कुछ हिस्सा दिखाया है और उन्हें वो बहुत पसंद आया. वो बहुत सपोर्टिव हैं.''
# 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में अक्षय नहीं पहुंचे
'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार पहुंचे थे. मगर इस सक्सेस पार्टी में कहीं भी अक्षय कुमार नज़र नहीं आए. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'स्काई फोर्स' की शूटिंग कर रहे हैं. ये शूटिंग लखनऊ में चल रही है. यही वजह थी कि अक्षय कुमार 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी का हिस्सा नहीं बन पाए.
# 'यारियां 2' के लिए मिज़ान ने मांगी माफी
'यारियां 2' के एक सीन को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई थी. सिख कम्युनिटी ने कहा था कि फिल्म से कुछ सीन्स को हटाया जाए. अब इस मामले पर मिज़ान जाफरी में माफी मांगी है. कहा कि उनका या मेकर्स का कोई इंटेंशन नहीं था किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करने का. मिज़ान ने ये भी बताया कि फिल्म से उस हिस्से को हटा दिया गया है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की 'जवान' की एडवांस बुकिंग देख लग रहा है 'पठान' का रिकॉर्ड टूटेगा