07 सितंबर की सुबह Jawan रिलीज़ हुई. सुबह पांच बजे से फिल्म के पहले शोज़ लगे. मेकर्स ने अपने डर की वजह से आधी रात को फिल्म नहीं खोली. लेकिन इसके बावजूद भी पंगा हो गया. रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की तमाम कोशिशों के बाद भी ‘जवान’ इंटरनेट पर लीक हो गई. इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज़ होने के चंद घंटों में ही फिल्म लीक हो गई. इसे टॉरेंट, Tamilrockers और टेलीग्राम पर गैरकानूनी ढंग से शेयर किया जा रहा है. बता दें कि तमिल रॉकर्स ने तमाम बड़े स्टार्स की फिल्में लीक की हैं.
'जवान' रिलीज़ हुई, कुछ हरकती लोगों ने चंद घंटों में लीक कर दी
शाहरुख और गौरी की कंपनी रेड चिलीज़ 'जवान' को पाइरेसी से बचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. फिर भी फिल्म लीक हो गई.

बीते कुछ समय में सिनेमाघरों में एक ट्रेंड देखने को मिला. फिल्म का पहला शो रात 12 या एक बजे खुल जाता. कैलेंडर में रिलीज़ डेट आते ही पिच्चर चालू. सुबह नौ बजे तक इंतज़ार करने का पॉइंट नहीं. Avatar: The Way of Water और Spider-Man: No Way Home जैसी बड़ी फिल्मों ने यही स्ट्रैटेजी अपनाई. इनको लेकर भयंकर क्रेज़ भी था. उसके चलते भीड़ भरने में कोई मुश्किल नहीं हुई. साउथ के बड़े स्टार्स की फिल्में ऐसा पहले से करती रही हैं. रजनीकांत, थलपति विजय और अजीत की फिल्मों में आधी रात के शोज़ रखे गए. ‘जवान’ के भी रात वाले शो होंगे. बस पहले दिन उसे सुबह ही रिलीज़ किया गया.
मेकर्स फिल्म को पाइरेसी और स्पॉइलर के खतरे से बचाना चाहते थे. इसलिए पहले दिन के लिए रात के शोज़ नहीं रखे. ताकि सुबह तक स्पॉइलर इधर-उधर ना घूमने लगें. बहरहाल सुबह रिलीज़ के बाद भी फिल्म इंटरनेट पर लीक हो गई है. रेड चिलीज़ की टीम इसके खिलाफ कार्रवाई कर ही रही होगी.
यह भी पढिए - जवान: मूवी रिव्यू
बाकी ‘जवान’ पहले दिन अच्छा पैसा फोड़ने वाली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये ओपनिंग डे पर 65 से 70 करोड़ रुपए के बीच की कमाई कर सकती है. ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक ‘जवान’ 19 करोड़ रुपए कमा चुकी है. ये आंकड़ा पूरे देशभर से नहीं आया. बल्कि नैशनल चेन का है. PVRInox ने इसमें 15.6 करोड़ रुपए जोड़े और Cinepolis ने 3.75 करोड़ रुपए. सिंगल स्क्रीन का नंबर जुड़ेगा तो टोटल आंकड़ा बहुत ऊपर जाने वाला है.
बता दें कि ‘जवान’ को एटली ने डायरेक्ट किया है. श्रीधर राघवन फिल्म के स्क्रिप्ट कंसल्टेंट हैं. उन्होंने ही शाहरुख की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ भी लिखी थी.
वीडियो: शाहरुख खान की जवान के लिए सुबह 4 बजे से सिनेमाहॉल पहुंचे फ़ैन्स क्या बता गए?