The Lallantop

भयंकर बजट में बनेगी सलमान खान और एटली की फिल्म!

एटली इस फिल्म में एक अलग दुनिया बनाने वाले हैं. एक ऐसी दुनिया जो पहले किसी ने देखी ना हो.

post-main-image
ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी जिसमें पुनर्जन्म की कहानी दिखाई जाएगी.

500 करोड़ के बजट में बनेगी Salman Khan-Atlee की फिल्म, Sunny Deol की ‘जाट’ में होंगी 8 हीरोइनें, इस दिन होगा Prabhas की Kalki 2898 AD का टेलीविजन प्रीमियर. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें: 

# 500 करोड़ के बजट में बनेगी सलमान-एटली की फिल्म

शाहरुख खान के बाद अब एटली सलमान खान के साथ भी फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसका टेंटेटिव टाइटल है A6. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को 500 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनाया जाएगा. एटली इस फिल्म में एक अलग दुनिया बनाने वाले हैं. एक ऐसी दुनिया जो पहले किसी ने देखी ना हो. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी जिसमें पुनर्जन्म की कहानी दिखाई जाएगी. सलमान खान इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड है. सलमान फिल्म में एक ख़ास तरह की फिज़ीक में नज़र आएंगे. इसके लिए वो अपना वजन भी घटाने वाले हैं.

# सनी देओल की 'जाट' में होंगी ये 8 हीरोइनें

सनी देओल की अगली फिल्म 'जाट' में 8 हीरोइनें नज़र आएंगी. इसमें सैयामी खेर, रेजीना कसान्ड्रा, बान्धवी श्रीधर, मौमिता पाल, विशिका कोटा, प्रणीता पटनायक, दौलत सुल्ताना और आयशा खान का नाम शामिल है. ये लोग फिल्म में दमदार एक्शन करती नज़र आएंगी. अभी फिल्म की शूटिंग चल रही है. फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.

# मलयालम इंडस्ट्री की 1 जून से बंद की घोषणा

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने 1 जून, 2025 से बंद की घोषणा की है. हाई टैक्स और एक्टर्स की बढ़ती फीस के चलते इस बंद का ऐलान किया गया है. एसोसिएशन की डिमांड है कि इंडस्ट्री को GST और एंटरटेनमेंट टैक्स से फ्री किया जाए. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस दौरान ना तो किसी फिल्म की शूटिंग की जाएगी, ना ही स्क्रीनिंग.

# "लगा मर जाउंगा, इसलिए तैमूर को साथ लिया"

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उन्होंने पहली बार मीडिया से बात की है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सैफ ने बताया, "थोड़ी देर बाद मेरी हाउसहेल्प दौड़ती हुई आई और बताया कि घर में कोई घुस गया है. उसने कहा कि जेह के कमरे में एक आदमी है और वो पैसों की मांग कर रहा है. उस वक्त रात के करीब दो बजे थे. मेरा दिमाग घूम गया. मैं कमरे में पहुंचा और देखा कि एक आदमी खड़ा है. मुझे लगा कि उसके दोनों हाथों में डंडे थे. लेकिन वो हेक्सा ब्लेड था. पता नहीं मुझे उस वक्त क्या हुआ पर मैंने उसे जाकर पकड़ लिया. हम दोनों लड़ रहे थे. वो मेरी पीठ पर हमला किए जा रहा था. मैं उसे हाथों से रोकने की कोशिश कर रहा था. मैं खून से सना था और मुझे अपना दाहिना पांव महसूस नहीं हो रहा था. करीना रिक्शा या कैब के लिए आवाज़ दे रही थीं. मैंने कहा कि मुझे दर्द हो रहा है. मेरी पत्नी ने तैमूर को इसलिए मेरे साथ भेजा क्योंकि वो जानती थीं कि वो मेरे लिए क्या कर सकता है. मैंने सोचा कि अगर कुछ गलत हो भी गया, तो मैं चाहूंगा कि तैमूर मेरे साथ रहे. तो मैं, तैमूर और हरि एक रिक्शा में हॉस्पिटल गए."

# इम्तियाज़ अली की 'माय मेलबर्न' भारत में होगी रिलीज़

इम्तियाज़ अली, रीमा दास, ओनिर और कबीर खान ने मिलकर एक फिल्म बनाई है. जिसका नाम है 'माय मेलबर्न'. फिल्म में चार अलग-अलग कहानियां हैं जो रेस, जेंडर, सेक्शुएलिटी और डिसेबिलिटी के बारे में बात करती हैं. ये फिल्म 14 मार्च, 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.  

# इस दिन होगा 'कल्कि 2898 AD' का टेलीविजन प्रीमियर

प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' 16 फरवरी को रात 8 बजे ज़ी सिनेमा पर प्रीमियर होगी. फिल्म में प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण अहम रोल्स में हैं. फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है.

 

वीडियो: 'पेड़ या दीवार से सीखो...', ब्रेकअप पर क्या बोल गए सलमान खान?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स