The Lallantop

"फिल्म इंतज़ार कर सकती है, देश सबसे पहले", कमल हासन का बड़ा फैसला

Operation Sindoor के चलते देश के मौजूदा माहौल को देखते हुए कमल हासन ने 'ठग लाइफ' का इवेंट टाला, कहा- "जश्न नहीं, एकजुटता का समय है ये."

Advertisement
post-main-image
कमल हासन और और मणिरत्नम 38 साल बाद किसी फिल्म पर साथ काम कर रहे हैं.

Pahalgam Attack के बाद भारत ने Operation Sindoor शुरू किया. जो अब भी जारी है. दुश्मन मुल्क के साथ जिन राज्यों की सरहदें लगी हुई हैं, वहां तनाव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में कई बड़े कार्यक्रम और फिल्मों के रिलीज़ पर असर पड़ा है. Rajkumar Rao स्टारर Bhool Chook Maaf को सिनेमाघरों में की बजाय ओटीटी पर रिलीज़ करने का फैसला किया गया. अब Kamal Haasan ने अपनी फिल्म Thug Life को लेकर बड़ा फैसला लिया है. कमल हासन ने देश का संवेदनशील माहौल को देखते हुए ‘ठग लाइफ’ का ऑडियो लॉन्च इवेंट फिलहाल के लिए टाल दिया है. ये इवेंट 16 मई को चेन्नई में होना था. सरकार या किसी आधिकारिक संस्था के फ़रमान का इंतज़ार न करते हुए उन्होंने खुद ही ये डिसीज़न लिया. 

Advertisement
letter
कमल हासन के प्रोडक्शन हाउस ने 09 मई को ये स्टेटमेंट जारी किया. 

कमल हासन की प्रोडक्शन कंपनी राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल की तरफ़ से एक स्टेटमेंट जारी किया गया. इसमें लिखा है-

“आर्ट इंतज़ार कर सकता है. देश सबसे पहले. देश की सीमाओं पर हो रही घटनाओं और हाई अलर्ट को देखते हुए हमने तय किया है कि ठग लाइफ के ऑडियो लॉन्च को हम रीशेड्यूल करेंगे. ये इवेंट 16 मई को होने वाला था.”

Advertisement

अपने प्रोडक्शन हाउस की तरफ से जारी किए गए इस स्टेटमेंट में कमल हासन के हवाले से आगे लिखा गया-

"हमारे वीर सैनिक भारत माता की रक्षा के लिए सीमाओं पर बड़ी बहादुरी से डटे हुए हैं. मैं समझता हूं कि ये वक्त एकजुटता का है. जश्न का नहीं. इसलिए ऑडियो लॉन्च टाला जा रहा है. मुनासिब वक्त पर इसकी नई तारीख घोषित की जाएगी. मगर इस समय हम सरहदों पर देश की रक्षा के लिए डटे वीर पुरुषों और महिलाओं के साथ हैं. देश के नागरिक होने के नाते ये हमारा कर्तव्य है कि हम संयम और एकजुटता से रहें. उत्सव का नहीं, ये चिंतन का समय है."  

‘ठग लाइफ’ 2025 की बड़ी फिल्मों में से एक है. क्योंकि इस फिल्म पर कमल हासन और मणिरत्नम साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले कमल हासन और मणिरत्नम ने 1987 में आई फिल्म 'नायकन' में साथ काम किया था. 2023 में कमल हासन के जन्मदिन पर एक वीडियो के साथ ‘ठग लाइफ’ की अनाउंसमेंट हुई. 'ठग लाइफ' टर्म को पॉप-कल्चर में कुछ अप्रत्याशित या चौंकाने वाली हरकतों के लिए प्रयोग किया जाता है. हालांकि इसका शाब्दिक अर्थ होता है छुटभइये गुंडों वाली ज़िंदगी. कमल हासन की फिल्म के टाइटल में इसका शाब्दिक इस्तेमाल किया है गया है या पॉप-कल्चर वाले रेफरेंस में, ये तो फिल्म देखने के बाद ही मालूम चलेगा. 'ठग लाइफ' में कमल हासन रंगराया शक्तिवेल नायकन नाम का किरदार निभा रहे हैं. 'नायकन' में उन्होंने 'शक्तिवेल' नाम का रोल किया था, जो अपने क्राइम करियर में आगे चलकर 'नायकन' कहलाता है. इसके चलते ये अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि इन दोनों फिल्मों के बीच कुछ कनेक्शन हो सकता है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि ठग लाइफ धुआंदार एक्शन से भरपूर ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में कमल हासन के साथ इसमें STR, तृषा कृष्णन, सान्या मल्होत्रा, अभिरामी, अशोक सेल्वन, ऐश्वर्या लेक्क्षमी और अली फज़ल जैसे एक्टर्स ज़रूरी किरदारों में नज़र आएंगे. इस फिल्म का म्यूजिक, ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग कम्पोज़र एआर रहमान ने बनाया है. कुछ हफ्तों पहले इस फिल्म का पहला गाना ‘जिंगुच्छा’ रिलीज़ किया गया था. 16 मई को ऑडियो लॉन्च इवेंट होना था, इसमें फिल्म के सारे गानों के ऑडियो वर्ज़न रिलीज़ किए जाने थे. जिसे फिलहाल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. ‘ठग लाइफ’ 5 जून, 2025 को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.

वीडियो: 'ठग लाइफ' में कमल हासन एक गैंगस्टर का रोल कर रहे हैं, 'नायकन' के बाद मणिरत्नम के साथ फिल्म

Advertisement