The Lallantop

रेणुका शहाणे ने बच्चे की पिटाई वाले वीडियो की आलोचना करते हुए 'कश्मीर फाइल्स' को क्यों लपेट लिया?

रेणुका के अलावा प्रकाश राज और स्वरा भास्कर जैसे एक्टर्स ने भी मुजफ्फरनगर वाले वीडियो की आलोचना की है.

post-main-image
टीचर पर आरोप है कि उन्होंने बच्चे को इसलिए पिटवाया क्योंकि वो मुस्लिम समुदाय से आता है.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक डरा देने वाला वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में एक महिला टीचर क्लास के एक स्टूडेंट को बाकी बच्चों से थप्पड़ लगवा रही है. ऐसा सिर्फ इसलिए कर रही है क्योंकि वो बच्चा मुस्लिम है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो जिले के नेहा पब्लिक स्कूल का है. जिस बच्चे को पीटा जा रहा है उसकी बस इतनी गलती थी कि वो होमवर्क करना भूल गया था. लेकिन आरोपी टीचर तृप्ता त्यागी ने उसके समुदाय की वजह से उसे सज़ा देने का फैसला किया. मामला बढ़ जाने के बाद इस अपराध को जस्टिफाय करने के लिए अलग-अलग सफाइयां भी दी गईं. इस वीडियो के बाहर आने के बाद से इंटरनेट उबाल पर है. लोगों में गुस्सा है. टीचर के खिलाफ कड़ी सज़ा की मांग रहे हैं. इस घटना पर रिएक्ट करने वालों में सिर्फ आम जनता नहीं, बल्कि सेलिब्रिटीज़ ने भी टीचर के खिलाफ सख्त सज़ा की मांग की है. 

रेणुका शहाणे ने सोशल मीडिया X (पहले ट्विटर) पर लिखा,

“उस टीचर को जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए. इसकी जगह, शायद उसे नैशनल इंटीग्रेशन प्रमोट करने के लिए नैशनल टीचर्स का अवॉर्ड मिल जाए.”

रेणुका ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ का कॉन्टेक्स्ट लेते हुए वायरल वीडियो वाली घटना पर कॉमेंट किया. बीती 24 अगस्त की शाम नैशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विजेता अनाउंस किए गए थे. वहां ‘द कश्मीर फाइल्स’ को नरगिस दत्त अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीचर फिल्म इन द नैशनल इंटीग्रेशन से सम्मानित किया गया था. एक ओर, मेकर्स जहां इसे सेलिब्रेट कर रहे थे वहीं दूसरी ओर इस कदम की आलोचना भी हुई. लोगों ने लिखा कि नैशनल अवॉर्ड का मज़ाक बनाकर रख दिया है. रिलीज़ के वक्त भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ की जमकर आलोचना हुई थी. फिल्म ने भले ही अच्छे पैसे कमाए लेकिन उस पर प्रोपेगैंडा फिल्म होने के आरोप लगे थे. 

साल 2022 में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के समापन पर इज़राइली फिल्ममेकर नदाव लैपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को एक ‘प्रोपेगैंडा’ और ‘अश्लील’ फिल्म बताया था. वो फिल्म फेस्टिवल की जूरी के हेड भी थे. बाद में मामला आग की तरह फैला. इजराइली राजदूत ने नदाव की बात को गलत ठहराया और उनकी आलोचना भी की थी. 

बाकी मुजफ्फरनगर वाले मामले में अपडेट आया है कि पीड़ित बच्चे के पिता ने टीचर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. उनका कहना है कि टीचर ने उनके बेटे से टेबल सुनाने को कहा था. वो बच्चा नहीं सुना पाया. इस पर टीचर तृप्ता त्यागी ने क्लास के बाकी बच्चों से उसे थप्पड़ लगवाए. बच्चे के पिता ने बताया कि उनके भतीजे ने इस घटना का वीडियो बनाया और उन्हें भेज दिया. पिता की मांग है कि टीचर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो.

वीडियो: दी सिनेमा शो: द कश्मीर फाइल्स पर किए नादव लापिड के कमेंट पर विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर का जवाब जान लीजिए