डायरेक्टर Rajkumar Santoshi, Sunny Deol को लेकर Lahore 1947 नाम की फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म में अब सनी के बड़े बेटे Karan Deol की एंट्री हो गई है. इस फिल्म को Aamir Khan प्रोड्यूस कर रहे हैं. 'लाहौर 1947' में करण देओल के कैरेक्टर का नाम जावेद होगा. करण की एंट्री पर आमिर खान पहले ही बात कर चुके हैं. अब राजकुमार संतोषी ने इस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने फिल्म में करण के किरदार पर बात करते हुए सनी देओल की प्रतिक्रिया भी बताई है.
'लाहौर 1947' में बेटे करण से भिड़ेंगे सनी देओल, डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने और क्या बताया?
Rajkumar Santoshi के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म Lahore 1947 में Sunny Deol और Preity Zinta के साथ अब Karan Deol भी दिखेंगे. क्या करण देओल और सनी देओल के बीच टक्कर होने वाली है?

हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान फिल्म 'लाहौर 1947' में करण देओल की एंट्री पर राजकुमार संतोषी ने कहा-
"मैंने हमेशा करण में वो भरोसा देखा है, जब भी मैं उन्हें सनी के घर या फिर ऑफिस में मिला. मैंने आमिर से बात की. आमिर ने भी ऑडिशन लेने के लिए हां कह दिया. जो काफी अच्छा रहा. मुझे पूरा भरोसा है कि वो अच्छी परफॉर्मेंस देगा. और हमारे वक्त के सबसे दमदार एक्टर्स रहे सनी देओल के सामने मजबूती से टिकेगा. फिल्म में कुछ ड्रामे वाली सिचुएशन्स हैं. जिसमें करण और सनी आमने सामने होंगे."
फिल्म में करण को कास्ट करने पर सनी देओल के रिएक्शन पर भी राजकुमार संतोषी ने बात की. उन्होंने कहा-
“ वो बहुत खुश था. सनी और मैंने साथ में कुछ बहुत अच्छी फिल्में की हैं, जिसमें 'घातक' और 'दामिनी' भी शामिल हैं. उन्हें बतौर डायरेक्टर मेरी काबिलियत पर पूरा भरोसा है कि मैं अपने एक्टर्स से अच्छी परफॉर्मेंस निकाल लेता हूं. ये बेहद जरूरी है कि करण के टैलेंट को दर्शकों तक पहुंचाया जाए. इसलिए सनी बहुत खुश था. करण बहुत ही मेहनती लड़का है. मुझे भरोसा है कि वो हमारी उम्मीदों पर खरा उतरेगा. वो गर्व के साथ अपने पिता सनी देओल और दादा धर्मेंद्र का नाम आगे बढ़ाएगा.”
‘लाहौर 1947’ में करण की कास्टिंग कंफर्म करते हुए आमिर खान ने कहा था,
“मैं बहुत खुश हूं कि करण को जावेद के रोल के लिए कास्ट किया गया है. उनकी मासूमियत और सच्चाई इस किरदार को और भी खास बनाती है. खुद करण ने भी इस किरदार के लिए काफी मेहनत की है. उन्होंने मुंबई के थिएटर ग्रुप आदिशक्ति और डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ जमकर रिहर्सल की है. जावेद फिल्म का अहम और बहुत ही चैलेंजिंग पार्ट है. मैं श्योर हूं कि संतोषी के डायरेक्शन में करण कमाल की एक्टिंग करेंगे.”
इस फिल्म से प्रीति जिंटा का भी कमबैक होगा. जो पिछली बार 2018 में रिलीज हुई सनी देओल की ही फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में नज़र आई थीं. इससे पहले सनी देओल और प्रीति जिंटा ने 'हीरोः लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई' और 'फर्ज़' जैसी फिल्मों में भी काम किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में शबाना आज़मी भी अहम किरदार में दिखाई देंगी. आमिर फिल्म में गेस्ट रोल में दिख सकते हैं. मगर ये खबर पूरी तरह से कंफर्म नहीं है.
वीडियो: सनी देओल की लाहौर 1947 को आमिर खान सिर्फ प्रोड्यूस ही नहीं करेंगे, उसमें ऐक्टिंग भी करेंगे