बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही Ajay Devgn की Raid 2, इनसाइडर-आउटसाइडर पर बोले Shahrukh Khan, साथ कोलैबोरेट करेंगे Jackson Wang और Diljit Dosanjh. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
नए एक्टर्स को शाहरुख का संदेश, "खुद पर तरस खाओगे तो काम नहीं कर पाओगे"
शाहरुख ने कहा, प्रिविलेज वाले इंसान को बस एक चांस मिल सकता है.
.webp?width=360)
के-पॉप स्टार जैक्सन वॉन्ग और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ पहली बार एक साथ काम करने वाले हैं. दोनों का नया गाना 'बक' जल्द ही रिलीज़ होने वाला है. यह सिंगल 9 मई को रिलीज़ होगा. फैंस इस इंटरनेशनल कोलैबोरेशन को लेकर काफी उत्साहित हैं.
# बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही 'रेड 2'अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. पहले दिन यानी 01 मई को 18.25 करोड़ रुपए की कमाई की. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक 'रेड 2' की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 31.81 फीसदी रही. सुबह के शोज़ के लिए ये 21.23% थी. दोपहर के शोज़ के लिए 35.67% और शाम के शोज़ के लिए सबसे ज्यादा 38.45% फीसदी ऑक्यूपेंसी रही.
अमित साध और जिम सर्भ की फिल्म 'पुणे हाईवे' का ट्रेलर आ गया है. ये एक सस्पेंस ड्रामा फिल्म है. ये तीन दोस्तों की कहानी है, जिनकी ज़िन्दगी में एक डेड बॉडी की वजह से उथल पुथल मच जाती है. फिल्म 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
# 'है जुनून: ड्रीम. डेयर. डॉमिनेट' का ट्रेलर रिलीज़जियो हॉटस्टार ने अपनी नई ड्रामा सीरीज़ 'है जुनून: ड्रीम. डेयर. डॉमिनेट' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है. सीरीज़ में जैकलीन फर्नांडीज, नील नितिन मुकेश, बोमन ईरानी लीड रोल्स में हैं. इसे अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है. इसे 16 मई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकता है.
# लाइका प्रोडक्शन-महावीर जैन ने किया कोलैबोरेटलाइका प्रोडक्शन और महावीर जैन फिल्म्स मिलकर आने वाले 3 सालों में 9 फिल्में प्रोड्यूस करेंगे. WAVE 2025 के दौरान ये अनाउंसमेंट की गई. लाइका प्रोडक्शन PS 1 और 2 और 'रोबोट 2.0' जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं. वहीं महावीर जैन फिल्म्स कार्तिक आर्यन की 'नागज़िला' प्रोड्यूस कर रही हैं.
WAVE समिट में शाहरुख़ खान ने इनसाइडर-आउटसाइडर की डिबेट पर बात की. उन्होंने कहा, "मुझे इनसाइडर और आउटसाइडर वाले भेदभाव से दिक्कत है. ज़रूरी ये नहीं हैं कि आप कहां से आते हैं, ज़रूरी ये है कि आप अपनी पसंद के क्षेत्र में अपनी जगह कैसे बनाना चाहते हैं. प्रिविलेज वाले इंसान को बस एक चांस मिल सकता है. मैं भी इस दुनिया के बाहर से ही आया हूं. अगर आप खुद पर तरस खाओगे तो आपके अन्दर इस दुनिया में खुद को साबित करने की एनर्जी नहीं बचेगी."
वीडियो: पहलगाम हमले के बाद Shahrukh Khan का पुराना वीडियो क्यों वायरल है?