The Lallantop

अमिताभ बच्चन ने सुबह 5 बजे फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी, हां बोले, तो डायरेक्टर रोड पर नाचने लगे

Amitabh Bachchan और Akshay Kumar स्टारर इस फिल्म के डायरेक्टर ने बताया, जब बच्चन ने स्क्रिप्ट मांगी, तब उन्होंने एक अक्षर नहीं लिखा था.

post-main-image
'आंखें' 2002 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी. ये एक गुजराती नाटक पर आधारित थी.

Amitabh Bachchan ने अपने लंबे करियर में नेगेटिव कैरेक्टर्स कम ही किए. मगर जितने भी किए उनमें सराहे गए. ऐसी ही एक फिल्म है Aankhen. साल 2002 में आई इस फिल्म के डायरेक्टर थे Vipul Shah. विपुल ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने बताया कि अमिताभ का इस फिल्म के लिए हां कहना किसी चमत्कार से कम नहीं था. बकौल शाह, अमिताभ ने इस फिल्म का नरेशन दो बार मांगा. पहली बार सेट पर अपनी वैनिटी वैन में और दूसरी बार अपने बंगले जलसा में. सुबह 5 बजे. दूसरी बार अमिताभ ने पूरी स्क्रिप्ट मांगी. मगर तब स्क्रिप्ट तैयार ही नहीं थी. तीन दिन बाद बच्चन ने बुलाया है, ये सुनकर विपुल शाह के पसीने छूट गए. फिर क्या हुआ? कहां से आई स्क्रिप्ट? अमिताभ ने क्या सोच कर हामी भरी? पूरा किस्सा बताते हैं. 

हाल ही में यूट्यूब चैनल भारती टीवी को विपुल शाह ने इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने ‘आंखें’ फिल्म से जुड़ा ये पूरा किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा, 

“जब मैं आंखें की स्क्रिप्ट लेकर गया, तब अमिताभ किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. मैं बिन बुलाए, बग़ैर बताए सेट पर पहुंच गया. मैं हर हाल में उन्हें फिल्म का नरेशन देना चाहता था. मैं उनकी वैनिटी वैन के बाहर खड़ा इंतज़ार कर रहा था. कुछ देर में अमित जी आए. चूंकि इस मीटिंग से छह महीने पहले भी मैं उनसे मिल चुका था, तो मुझे देखते ही अमित जी ने पूछा- तुम यहां क्या कर रहे हो? जबकि मैं सोच रहा था कि मुझे उन्हें याद दिलाना पड़ेगा कि मैं कौन हूं और उनसे कब मिला था. जब उन्होंने मुझे पहचान लिया तो 10 सेकंड के लिए, तो मैं स्तब्ध रह गया.”

विपुल शाह ने बताया कि अमिताभ उनकी फिल्म का नरेशन सुनने के लिए राज़ी हो गए. मगर ये इतना सिंपल नहीं था. विपुल बताते हैं,

“मैंने उन्हें बताया कि मैं अपनी फिल्म की कहानी सुनाना चाहता हूं. उन्होंने पूछा, तुम्हें कितना वक्त चाहिए. मैंने उन्हें तीन विकल्प दिए. मैंने कहा मैं 15 मिनट, 35 मिनट और 3 घंटे में भी स्क्रिप्ट सुना सकता हूं. अमित जी ने पता किया कि अगला शॉट कितनी देर में है. मालूम पड़ा 35 मिनट में है. तब उन्होंने 15 मिनट वाला ऑप्शन चुन लिया.”

‘आंखें’ का 15 मिनट का नरेशन सुन अमिताभ ने हां कह दी. हालांकि इस हामी के साथ उन्होंने एक ऐसी बात कह दी जिसने विपुल शाह और उनके को-राइटर आतिश कपाडि़या के होश उड़ा दिए. बकौल विपुल,

"15 मिनट का ब्रीफ देने के बाद अमित जी ने हां तो कर दी. मगर पूछा कि क्या मैं रात को काम करता हूं? मैंने कहा- हां. तब उन्होंने मुझे तीन दिन बाद अपने बंगले जलसा पर बुलाया और 3 घंटे वाला नरेशन देने को कहा. मैं सेट से बाहर निकला और ताबड़तोड़ आतिश को फोन लगाया. मैंने कहा बैग पैक कर ले, हमें खंडाला जाना है. अमित जी ने डिटेल्ड स्क्रिप्ट मांग ली है और हमने एक शब्द भी नहीं लिखा है. अब अमित जी को तो हम ये सब नहीं बता सके. ये इतना बड़ा मौका था हमारे लिए."

विपुल शाह और आतिश कपाडि़या ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट महज़ तीन दिन में लिख डाली. विपुल ने आगे बताया,

“तीन दिनों में स्क्रिप्ट तैयार कर हम अमित जी के घर पहुंचे. उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई. नरेशन रात भर चला और सुबह तकरीबन 5 बजे उन्होंने अपना फाइनल जवाब दिया. उन्होंने कन्फर्म किया कि वो ये फिल्म कर रहे हैं. उनके हां करने की खुशी तो थी ही, मगर जिस तरीके से उन्होंने हां कहा वो मेरे जीवन का अनमोल क्षण है. उन्होंने कहा-  विपुल तुम ये घोषणा कर सकते हो कि मैं तुम्हारी फिल्म कर रहा हूं. इसके बाद सेलिब्रेशन हुआ. मैं और आतिश जलसा से बाहर निकलकर सड़क पर खुशी से नाच रहे थे.”

'आंखें' 2002 की कुछ सफल फिल्मों में शुमार की जाती है. इस फिल्म की कहानी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की थी, जो एक बैंक में काम करता है. मगर एक दिन उसे बैंक से निकाल दिया जाता है. ऐसे में वो व्यक्ति से बैंक से बदला लेने का फैसला करता है. कैसे? बैंक लूटकर. वो तीन न देख सकने वाले लोगों को हायर करता है और उनसे बैंक लुटवाता है. क्योंकि ब्लाइंड लोगों पर कोई शक नहीं करेगा. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुष्मिता सेन जैसे एक्टर्स ने भी काम किया था. इसके बाद अमिताभ और अक्षय ने विपुल शाह की ‘वक्त’ में भी साथ काम किया.

पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि ‘आंखें 2’ बनने वाली है. सूत्रों के मुताबिक इस सीक्वल में अमिताभ बच्चन भी नज़र आएंगे. इसके अलावा बच्चन 'ज़मानत', 'द इंटर्न', और ‘कल्कि 2898 AD’ के सीक्वल में नज़र आने वाले हैं. खबरें ये भी हैं कि वो शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ में भी काम करने जा रहे हैं. हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

वीडियो: मूवी रिव्यू देखकर अमिताभ ने क्रिटिक को ही घर बुला लिया