The Lallantop

राघव जुयाल बोले, 'साउथ में ‘किल’ ज्यादा हाउसफुल चली, नॉर्थ में तो...'

Raghav Juyal ने साउथ के फिल्मों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि वहां ‘महाराजा’ और ‘Aavesham’ जैसी फिल्में बन रही हैं क्योंकि वहां लोग रिस्क लेने से नहीं डर रहे.

post-main-image
राघव जुयाल 'किल' में विलन के किरदार में नज़र आए.

Raghav Juyal फिल्म Kill में नज़र आए. इसमें उन्होंने विलन का रोल निभाया. फिल्म और उनके काम दोनों को खूब सराहा गया. हालांकि, टिकट खिड़की पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. अब एक इंटरव्यू में राघव ने ‘किल’ के बिजनेस पर बात की. उनका कहना है कि फिल्म नॉर्थ से ज्यादा साउथ में चली. साथ ही, राघव ने साउथ और नॉर्थ के ऑडियंस पर भी बात की है.

राघव ने Digital Commentary नाम के यूट्यूब चैनल से बात की. उन्होंने कहा, 

"साउथ में ‘किल’ नॉर्थ से ज्यादा हाउसफुल चल रही थी. हमारे नॉर्थ में क्या है कि हैशटैग ‘बायकॉट बॉलीवुड’, हैशटैग...ये कॉपी करते हैं…वो सब तो पहले कर लेते हैं इसमें...लेकिन जब फिल्म देखने का टाइम आता है, तो कोई नहीं जाता है. आप ही देखिए ‘गली गुलियां’ जैसी फिल्में देखने के लिए लोग सिनेमाघरों में जाते ही नहीं हैं. आप देखने जाओ, फिर इंटरनेट पर बायकॉट वगैरह लिखने का हक बनता है. लेकिन घर से निकलकर देखने तो जाओ. करण जौहर ने हम दोनों (राघव और लक्ष्य ललवानी) आउटसाइडर्स को लेकर इतनी बड़ी फिल्म बनाई है, उसे जाकर देखो. फिल्म की अच्छी सक्सेस हुई है, लेकिन आपको उसे देखने के लिए घर से निकलना होगा."

राघव ने बातचीत में आगे कहा, 

"यही चीज़ आप साउथ में देख लीजिए. वहां मलयालम सिनेमा में ‘महाराजा’, ‘Aavesham’  और ‘मंजुमल बॉयज़’ जैसी फिल्म बन रही हैं. ऐसी फिल्में इसलिए बन रही हैं क्योंकि वहां लोग रिस्क लेने से डर नहीं रहे हैं. साउथ में हमारी हिंदी फिल्में सब हिट हो रही हैं. ‘किल’ को रिलीज़ हुए एक महीने से ऊपर हो गया. लेकिन वो अभी तक थिएटर में चल रही है. मैं बहुत शुक्रगुज़ार हूं कि हमारी फिल्म ‘किल’ सक्सेस हुई. हमारी फिल्म को उस समय लोग देखने आए, जब आमिताभ बच्चन साहब, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, प्रभास और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स की फिल्में भी थिएटर में थीं. मैं और लक्ष्य दोनों डरे हुए थे. लेकिन मैं खुश हूं कि लोग हमारी फिल्म देखने आए."

‘किल’ में राघव जुयाल के साथ लक्ष्य ललवानी और तान्या मनिकतला भी अहम रोल्स में हैं. इसे निखिल नागेश भट्ट ने बनाया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 25.73 करोड़ रुपए (ग्रॉस) की कमाई की है. ‘किल’ को कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में भी खूब सराहना मिली है. इसके अलावा ‘जॉन विक’ के मेकर्स ने 'किल' के रीमेक राइट्स भी खरीद लिए हैं. वो इस फिल्म को हॉलीवुड में रीमेक करेंगे. 

बात करें राघव की, तो वो हाल ही में आई थ्रिलर सीरीज़ 'ग्यारह ग्यारह' में नज़र आए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो राघव आर्यन खान की सीरीज़ ‘स्टारडम’ में भी दिखेंगे.  इसके अलावा उनके पास ‘युद्ध्रा’, ‘हसल’ और ‘वेडलॉक’ जैसी फिल्में हैं. 

वीडियो: एक्शन से भरपूर फिल्म 'किल' का रिव्यू जान लीजिए