Pahalgam Terror Attack के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir के नाम पर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इस पोस्ट में वो इस हमले के लिए पाकिस्तानी सेना की आलोचना करती दिख रही थीं. उनके हवाले से जो पोस्ट वायरल हुई, उसमें हानिया ने भारतीय प्रधानमंत्री PM Modi से अपील की थी कि वो पाकिस्तानी के खिलाफ जो भी एक्शन लें, उसमें आम जनता को न घसीटें. क्योंकि उनकी कोई गलती नहीं है. मगर फिर मालूम चला कि ये फर्जी इंस्टाग्राम पोस्ट है. अब हानिया ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. और उनके हवाले से फैलाए जा रहे हैं पाकिस्तान विरोधी पोस्ट पर नाराज़गी ज़ाहिर की.
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी विरोधी फेक पोस्ट पर हानिया आमिर ने क्या सफाई दी?
पिछले दो दिनों से Pahalgam Attack को लेकर Hania Aamir के नाम पर एक फर्जी पोस्ट खूब वायरल हो रही थी. अब इस पूरे मसले पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है.
.webp?width=360)
हानिया ने अपने इंस्टाग्राम पर सफाई देते हुए एक लंबी स्टोरी शेयर की. इसमें उन्होंने लिखा,
"हाल ही में एक बयान को गलत तरीके से मेरे नाम से पेश कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. मैं सीधे इस मसले पर बात करना चाहती हूं. मैंने ये बयान नहीं दिया है और ना ही मैं मेरे साथ जोड़े गए शब्दों का समर्थन या सहमति रखती हूं. ये पूरी तरह से मनगढ़ंत और गलत तरीके से प्रस्तुत करता है कि मैं कौन हूं और मेरा क्या मानना है!"

पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के लिए सहानुभूति जताते हुए हानिया ने आगे लिखा,
“ये एक बेहद संवेदनशील और भावनात्मक समय है. हाल ही में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों और प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं है. इस तरह के दर्द असली होते हैं और इसे राजनीतिक रंग देने की बजाए सहानुभूति की जरूरत है!”
फर्जी पोस्ट शेयर करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए हानिया ने आगे कहा,
"ऐसे समय में, भावनाओं को हमारे फैसले लेने की क्षमता पर हावी होने देना आसान है. मगर हमें याद रखना चाहिए कि चरमपंथियों की हरकतें पूरे देश या उसके लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं. बिना सबूत के दोष देना हमारे बीच की खाई को गहरा करता है और करुणा, न्याय और उपचार जैसी ज़रूरी बातों से ध्यान भटकाता है.
मेरे प्यारे समर्थकों, आपका प्यार मेरे लिए सब कुछ है. मैं सभी से विनम्र निवेदन करती हूं कि कुछ भी शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई की जांच करें और इस मुश्किल वक्त का सामना दयालुता और क्लैरिटी के साथ करें. आइए हम सहानुभूति, सच्चाई के साथ एकजुट होकर इस घटना से प्रभावित हुए लोगों का सम्मान करें. मैं जो भी करती हूं, उन कामों में पॉज़िटिविटी और सम्मान फैलाने के लिए प्रतिबद्ध हूं. दिली संवेदना और अमन की आशा के साथ, हानिया आमिर."
इससे पहले जो फर्जी पोस्ट हानिया के नाम से वायरल हुई थी, उसमें सीधे- सीधे पाकिस्तानी सेना पर हमला किया गया था. वायरल पोस्ट में लिखा था,
"सिर्फ जनरल आसिम मुनिर की कश्मीर में की गई हरकतों की वजह से पूरी पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को इंडिया में बैन कर दिया गया है. अब तो सोशल मीडिया एकाउंट्स तक पर पाबंदी लगाई जा रही है. मैं भारतीय प्रधानमंत्री से विनम्र निवेदन करती हूं- हम पाकिस्तान के आम लोग हैं. हमने भारत का कुछ नहीं बिगाड़ा. पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तानी आर्मी और इस्लामी आतंकवादियों का हाथ है. तो फिर आम पाकिस्तानियों को सज़ा क्यों दी जा रही है? कृपया आतंकियों और आर्मी के खिलाफ एक्शन लें. लेकिन बेगुनाह नागरिकों को न सताएं!"
हानिया का इंस्टाग्राम एकाउंट फिलहाल भारत में बैन है. लेकिन उनके फैन्स सफाई देने वाली इस स्टोरी को भी खूब शेयर कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि हानिया दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ में नजर आने वाली थीं. उन्होंने फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग भी पूरी कर ली थी. मगर पहलगाम हमले के बाद उनका इस फिल्म में बने रहना मुश्किल नजर आ रहा है.
वीडियो: हानिया आमिर, माहिरा खान समेत कई पाकिस्तानी एक्टर्स के अकाउंट्स बैन