The Lallantop
Logo

फर्जी पोस्ट पर हानिया आमिर ने क्या जवाब दिया?

Pahalgam Terror Attack के बाद Hania Aamir की एक फर्जी वायरल हुआ. अब उन्होंने इस पर Fake Viral Post पर जवाब दिया. क्या लिखा हानिया ने? देखिए वीडियो.

हाल में पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir से जुड़ा एक फर्जी पोस्ट वायरल हुआ. पोस्ट में वो Pahalgam Terror Attack के बाद पाकिस्तान सेना की आलोचना करती दिख रही थीं. लेकिन अब हानिया ने इस पोस्ट को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी. उनका अकाउंट फिलहाल भारत में बैन है. लेकिन उनकी स्टोरी को खूब शेयर किया जा रहा है. क्या लिखा हानिया ने? देखिए वीडियो.