फिल्मी दुनिया से जुड़ी खबरों को एक साथ एक छत के नीचे पढ़ सकते हैं. आप चाहें तो इसका स्पेशल वीडियो भी देख सकते हैं. नीचे पढ़िए फिल्मी दुनिया की आज की बड़ी खबरें.
प्रभास की बिग बजट फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की रिलीज़ डेट आ गई है
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की स्टोरी क्या होगी फिलहाल जानकारी नहीं है.
.webp?width=360)
# 'बड़े मियां छोटे मियां' की फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग खत्म
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बिग बजट एक्शन पैक्ड फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है. ये शूटिंग इंडिया में की गई है. अब रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म के अगले हिस्से को स्कॉटलैंड में शूट किया जाएगा. फिल्म इस साल के अंत में या अगले साल तक रिलीज़ की जा सकती है.
# 12 जनवरी 2024 को रिलीज़ होगी प्रभास की 'प्रोजेक्ट के'
प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की मच अवेटेड फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में उतारी जाएगी. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की स्टोरी क्या होगी फिलहाल इसे लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है.
# नेटफ्लिक्स के सीईओ का करण जौहर ने लिया इंटरव्यू, जल्द होगा रिलीज़
नेटफ्लिक्स के सीईओ Ted Sarandos का करण जौहर ने इंटरव्यू किया है. शनिवार रात को नेटफ्लिक्स की तरफ से ऑर्गनाइज़ किए गए एक इवेंट में करण ने Ted Sarandos से 15 मिनट की बातचीत की है. जिसमें उनसे हिंदी फिल्म और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर भी चर्चा हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही उनकी इस बातचीत को रिलीज़ किया जाएगा.
# 23 फरवरी को रिलीज़ होगी रानी की 'मिसेज़ चैटर्जी वर्सेज़ नॉर्वे' का ट्रेलर
रानी मुखर्जी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. रानी, एमी एंटरटेनमेंट की फिल्म 'मिसेज़ चैटर्जी वर्सेज़ नॉर्वे' में दिखाई देंगी. इस फिल्म का ट्रेलर 23 फरवरी को रिलीज़ किया जाएगा. कहानी एक मां की होगी, जो अपने बच्चे के लिए नॉर्वे सरकार से लड़ जाती है.
# 'फ़र्ज़ी' के बाद प्रकाश झा की अगली सीरीज़ में होंगी कुब्रा सैत
एक्ट्रेस कुब्रा सैत रीसेंटली अमेज़न प्राइम वीडियो पर आई सीरीज़ 'फर्ज़ी' में दिखाई दी थीं. अब खबर आ रही है कि वो फिल्ममेकर प्रकाश झा की अपकमिंग सीरीज़ में दिखाई देंगी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने सीरीज़ की शूटिंग शुरू भी कर दी है. इसकी शूटिंग इलाहाबाद और लखनऊ में की जा रही है.
# कन्नड़ा फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर एसके भगवान का निधन
कन्नड़ा के मशहूर डायरेक्टर एसके भगवान का निधन हो गया. उनकी उम्र 89 साल की थी. वो बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे. दिसंबर 2022 में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनके निधन पर कई कलाकारों समेत कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शोक जताया. एसके भगवान ने 'जीवन चैत्र' और 'ऑपरेशन जैकपॉट' जैसी कई थ्रिलर फिल्में बनाई थीं.
वीडियो: दी सिनेमा शो: YRF ने अनाउंस किया 'पठान वीक', कम पैसे में देख सकेंगे शाहरुख और दीपिका की फिल्म