आदिपुरुष टीज़र आया और पब्लिक फिल्म के vfx को कोसने लगी. कहा गया कि इससे अच्छा, तो ब्रह्मास्त्र और Ra-one जैसी फिल्मों का vfx था. अब इस बारे में 'ब्रह्मास्त्र' का vfx करने वाली कंपनी प्राइम फोकस के सर्वेसर्वा नमित मल्होत्रा ने बात की है. नमित ने कहा कि चाहे फिल्ममेकर कितना भी कॉन्फिडेंट हो. सारी बहस वहीं आकर ठहरती है कि जनता को उनका काम कैसा लगा. हालांकि उन्होंने डायरेक्ट तरीके से 'आदिपुरुष' के बारे में बात नहीं की. देखिए वीडियो.
आदिपुरुष के खराब VFX पर ब्रह्मास्त्र समेत पचासों फिल्म का VFX कर चुके नमित मल्होत्रा ने बात की है
नमित ने कहा कि चाहे फिल्ममेकर कितना भी कॉन्फिडेंट हो. सारी बहस वहीं आकर ठहरती है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement