The Lallantop

अक्षय कुमार गलत फिल्में कर रहे हैं, उनकी इमेज फाइटर की है - मुकेश खन्ना

Mukesh Khanna ने कहा कि लोग Akshay Kumar को एक्शन वाली फिल्मों में ही देखना चाहते हैं.

post-main-image
'सूर्यवंशी' के बाद अक्षय की कोई सोलो फिल्म हिट नहीं हुई है.

Akshay Kumar की अगली फिल्म Khel Khel Mein जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. हालांकि इससे पहले लाइन से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. उनकी पिछली फिल्म Sarfira भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी. हाल ही में अक्षय की फ्लॉप फिल्मों पर Mukesh Khanna ने बात की है. उनका कहना है कि अक्षय शायद गलत फिल्में साइन कर रहे हैं, क्योंकि उनकी इमेज एक्शन स्टार वाली है. लोग उन्हें उसी रूप में देखना भी चाहते हैं.

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा,

मुझे हक नहीं है, पर हक है. क्योंकि वो पहली ही फिल्म से मुझे काफी रिस्पेक्ट करता था. उस आदमी को वैनिटी वैन में जाकर एक फिल्म साइन करने को कहा था. उसका नाम ‘दिल्ली मेरी जेब’ था. मैंने कहा करेगा ये रोल. वहां जाकर मैंने बोला अक्षय आप अच्छा कर रहे हो. अक्षय, तू अभी चल रहा है क्योंकि तू सब्जेक्ट सिलेक्ट कर रहा है.पहले क्या था कि जो मिल गया, दे दिया. कभी डांस कर रहा है, कभी हीरोगिरी कर रहा है. सब्जेक्ट कुछ ऐसे चुने, इसलिए उस ज़माने में उसकी फिल्में नहीं चलती थीं. मैंने कहा अभी तेरी फिल्म चल रही है. क्योंकि तुम ‘टॉइलेट - एक प्रेम कथा’ या रेस्क्यू ऑपरेशन (मिशन रानीगंज) जैसी फिल्में कर रहे हो. तब उसने कहा कि मुकेश तुम्हारे पास भी कोई सब्जेक्ट हो तो दो. मैं समझ गया कि ये आदमी अभी अपनी चॉइस को लेकर कॉन्शियस हो गया."

बातचीत में मुकेश ने आगे कहा, 

बाद में मैंने देखा कि उसकी 9-9 फिल्में फ्लॉप हुईं. कसूरवार कौन है, मुझे नहीं पता. लेकिन मुझे बोलना पड़ा कि तुम शायद गलत फिल्में सिलेक्ट कर रहे हो. उनकी इमेज फाइटर की है. दस-दस माले से जंप मारा है उस आदमी ने. रियल शॉट्स दिए हैं उसने. अभी मैंने कहा कि तुम अभी ऐसी फिल्म सिलेक्ट कर रहे हो, जहां पति बनकर खड़े हो. ‘टॉइलेट - एक प्रेम कथा’ हो या दूसरी कोई हो. मैंने सुना रेस्क्यू ऑपरेशन चली थी. लेकिन उसमें भी कोई एक्शन नहीं है. अक्षय को सूट नहीं करता ये सब. मैंने उसे साफ बोला कि तो वही फिल्में कर, जैसे ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’. उसके लिए वो रियल रोल हैं. उसने मेरी वीडियो देखी या नहीं देखी, मुझे नहीं मालूम. क्योंकि उसका कोई रिस्पॉन्स मेरे पास नहीं आया.

 लेकिन मैंने सुना है कि आजकल वो डिफेंसिव हो गया है. एक वीडियो में मैंने देखा, किसी ने कहा कि सालभर में चार-चार फिल्में करोगे तो ऐसा ही होगा ना. तो उसने बोला कि अगर चार महीने में एक महीने में फिल्म खत्म करूंगा तो उसके बाद क्या करूंगा? तुम्हारे घर आऊंगा?  मेरे को वो सही भी लगा. क्योंकि प्रोड्यूसर का पैसा बचा रहा है. लेकिन आप फिल्मों का सिलेक्शन बदल दीजिए. क्योंकि लोग आपको एक फाइटर के रूप में देखते हैं. ‘हेरा फेरी’ में उसने कॉमेडी भी की है. हालांकि मेरा उसके साथ कोई कनेक्शन नहीं है. उसकी ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ फिल्म के खिलाफ भी बोल गया हूं. आपको गुटखा का ऐड नहीं करना चाहिए.

अक्षय कुमार और मुकेश खन्ना ने करीब छह फिल्मों में साथ काम किया है. इसमें ‘सौगंध’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘मैदान-ए-जंग’, ‘नज़र के सामने’ और ‘हेरा फेरी’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

खैर अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘खेल खेल में’ 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है. इसका क्लैश राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' से होगा. इसके अलावा उसी दिन पुरी जगन्नाथ की फिल्म ‘डबल आई स्मार्ट' और चियां विक्रम की ‘तंगलान’ भी रिलीज़ हो रही हैं.
 

वीडियो: अक्षय कुमार ने आने वाली 4 फिल्मों का अपडेट दिया, बोले- 'वेलकम 3, 40 % कंप्लीट'