Salman Khan अपनी अगली मूवी में एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. ये फिल्म 2020 के Galwan Valley संघर्ष पर आधारित होगी. सलमान इसमें महावीर चक्र अवॉर्डी Colonel Bikumalla Santosh Babu का किरदार निभाएंगे. जो कि चीनी सेना से भिड़ने वाली 16वीं बिहार रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे. इस संघर्ष में वो शहीद हो गए थे. ये पहली बार है जब सलमान अपने करियर में किसी रियल लाइफ पर्सनैलिटी का रोल करने जा रहे हैं. इसलिए वो इसे फिल्म नहीं, बल्कि मिशन की तरह देख रहे हैं. खबर है कि सलमान ने इस किरदार के लिए लो-ऑक्सीजन कंडीशनिंग जैसी कठोर ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. यानी ऐसी ट्रेनिंग, जो उनके शरीर को लेह-लद्दाख के कम ऑक्सीजन वाले माहौल के लिए तैयार कर सके.
गलवान वैली वाली फिल्म की ट्रेनिंग के लिए सलमान खान अपनी जान लगाने जा रहे हैं
सलमान खान इसे सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक मिशन मानकर तैयारी कर रहे हैं.
.webp?width=360)
बॉलीवुड हंगामा के एक सोर्स के मुताबिक,
"लेह जैसे ऊंचाई वाले इलाके में शूटिंग करना बहुत मुश्किल होता है. उसमें कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू जैसे बहादुर जवान का रोल करना शारीरिक रूप से भी बहुत डिमांडिंग है. सलमान खान इसके लिए कड़ी तैयारी कर रहे हैं. वो सिर्फ वर्दी का भार उठाने की ही तैयारी नहीं कर रहे, बल्कि उस कहानी की जिम्मेदारी भी उठा रहे हैं. फिल्म में उनके हाथ में दिखने वाली AK-47 तो एक प्रतीक है. असली चुनौती है पतली हवा में सांस लेना, लंबे समय तक शूटिंग करना और कठिन पहाड़ी इलाकों में काम करना है. ये एक नेशनल हीरो को सच्ची श्रद्धांजलि देने की भी कोशिश है!"
सोर्स ने आगे कहा,
"सलमान इस रोल को पूरे दिल से निभा रहे हैं. उन्हें पता है कि कर्नल बाबू जैसे वीर सैनिक का किरदार निभाना सिर्फ बॉडी लैंग्वेज या लुक्स की बात नहीं है. ये एक ज़िम्मेदारी है. वो सिर्फ कैमरे के लिए नहीं, बल्कि हर उस सैनिक के सम्मान में ट्रेनिंग कर रहे हैं, जो देश की सेवा करता है!"
गलवान वैली पर बन रही इस फिल्म को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके लिए उनकी टीम लेह भी पहुंच चुकी है. उनकी ये फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह की India’s Most Fearless 3 किताब पर आधारित होगी. सलमान लंबे समय से एक आर्मी ऑफिसर का रोल करना चाहते थे. 'द बुल' के लिए भी उन्होंने इसलिए ही हामी भरी थी. हालांकि उस फिल्म के लटकने के बाद उन्होंने गलवान वैली प्रोजेक्ट में इंट्रेस्ट दिखाया है. जून 2020 को लद्दाख में भारत और चाइना के बीच एक हिंसक झड़प हुई थी. यहां 200 भारतीय सैनिकों ने 1200 चीनी सोल्जर्स का डटकर सामना किया था. इस संघर्ष में 45 चीनी सैनिक मारे गए. वहीं 20 भारतीय जवान भी शहीद हुए थे. जुलाई से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. फिल्म को 70 दिनों में शूट किया जाएगा. 20 दिन की शूटिंग मुंबई में होगी और बाकी हिस्सा लद्दाख में शूट किया जाएगा. ये फिल्म 2026 के फर्स्ट हाफ में रिलीज़ हो सकती है.
वीडियो: सलमान की अगली फिल्म गलवान घाटी विवाद पर